Gukesh: गुकेश ने दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी कार्लसन को फिर हराया

130

Gukesh: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर और मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश बड़ी कामयाबी हासिल की है। गुकेश ने ग्रैंड शतरंज टूर रैपिड 2025 (Grand Chess Tour) के दूसरे दिन गुरुवार को छठे राउंड में नॉर्वे के दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराकर सनसनी मचा दी। यह गुकेश की कार्लसन पर लगातार दूसरी जीत है। पिछले महीने उन्होंने कार्लसन को नार्वे शतरंज में हराया था। इस जीत के साथ गुकेश ने 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट में एकल बढ़त हासिल कर ली है।

हालांकि टूर्नामेंट के पहले मैच में पोलैंड के डूडा ने गुकेश को 59 चालों में हराया था। इसके बाद गुकेश ने शानदार वापसी की। इसके बाद उन्होंने फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और हमवतन प्रग्गनानंदा को हराया। टूर्नामेंट के चौथे और पांचवें राउंड में गुकेश ने उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिका के फैबियानो कारुआना को शिकस्त, जिसके बाद उनका सामना कार्लसन से हुआ।

बता दें कि गुकेश और कार्लसन के बीच तीन मुकाबलों की श्रृंखला का यह पहला मैच था, जो रैपिड फॉर्मेट में खेला गया। अगले दो मैच ब्लिट्ज फॉर्मेट में खेले जाएंगे। विश्व चैंपियन 19 वर्षीय डी गुकेश ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराकर सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज चेस टूर्नामेंट में बढ़त भी बना ली है। गुकेश की यह जीत न सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारतीय शतरंज के बढ़ते दबदबे का प्रतीक भी बन गई है।

Grand Chess Tour: गुकेश को कार्लसन ने बताया था कमजोर खिलाड़ी

Related News
1 of 289

गौरतलब है कि कार्लसन ने गुकेश के खिलाफ मैच से पहले एक बयान में कहा था कि वह इस मैच को ऐसे लेंगे जैसे वह किसी “कमजोर खिलाड़ी” के खिलाफ खेल रहे हों। उन्होंने कहा था, “पिछली बार गुकेश ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन यह साबित होना बाकी है कि वह इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं… मैं उन्हें कमजोर खिलाड़ियों में से एक के तौर पर खेलूंगा।” वहीं गुकेश ने बोर्ड पर शानदार चालों से करारा जवाब दिया और पूर्व विश्व चैंपियन को करारी शिकस्त दी।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...