हार्दिक पंड्या ने जड़ा तूफानी शतक, टीम इंडिया में वापसी को बेताब

हार्दिक पांड्या ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 10 छक्के व 8 चौके लगाए

0 34

स्पोर्ट्स डेस्क — कमर की सर्जरी के बाद क्रिकेट के मैदान पर लौटे भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त वापसी की। पांड्या ने डी वाइ पाटिल टी 20 कप के जरिए मैदान पर वापसी की और कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए अपनी विरोधी टीम के खिलाफ 39 गेंद में 105 रन की आतिशी पारी के बाद पांच विकेट चटकाए।वहीं शानदार पारी खेलने के बाद हार्दिक ने टीम इंडिया में अपनी वापसी का दावा ठोक दिया है।

पारी में जड़े 10 छक्के

Related News
1 of 252

दरअसल मंगलवार को रिलायंस वन की तरफ से खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 39 गेंदों पर ताबड़तोड़ 105 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 10 छक्के लगाए। ये मुकाबला मुंबई के रिलायंस कार्पोरेट पार्क में खेला गया। उनकी इस जबरदस्त पारी की बदौलत रिलायंस वन ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 252 रनों का विशाल स्कोर बनाया।उसके बाद सीएजी की पारी को 151 रन समेट दिया। पंड्या ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए पांच विकेट चटकाए।इस मैच को देखने के लिए चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद भी स्टेडियम में मौजूद थे।

पांच महीने पहले लगी थी कमर में चोट

बता दें कि हार्दिक पांड्या पिछले साल सितंबर से ही कमर की सर्जरी की वजह से क्रिकेट से दूर थे।हार्दिक पंड्या को पांच महीने पहले कमर में चोट लगी थी, जिसके बाद लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी। यह 26 वर्षीय खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरु में एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...