600 करोड़ रुपये के घोटाले का मुख्य आरोपी गिफ्तार

0 13

वाराणसी —  लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गुरुवार देर रात 600 करोड़ रुपये के घोटाले का मुख्य आरोपी रघु शेट्टी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया शेट्टी  विदेश भागने की फिराक में था.

Related News
1 of 789

 

बता दें, कि जयपुर पुलिस और वाराणसी क्राइम ब्रांच की टीम ने एयरपोर्ट के सिक्यॉरिटी होल्ड एरिया से रघु शेट्टी को सीआईएसएफ के सहयोग से धर दबोचा. वह बनारस से बेंगलुरु जाने वाले इंडिगो एयरलाइंस के विमान से यात्रा करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था. गिरफ्तारी के बाद उसका बोर्डिंग पास निरस्त कर दिया गया.

गौरतलब है कि आरोपी रघु शेट्टी की चिटफंड कंपनी पिन कॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 60 अरब के घोटाले में भागीदारी रही है. काफी दिनों से गिरफ्तारी से बचने के लिए वह एक से दूसरे शहर भागता फिर रहा था. फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम रघु शेट्टी से पूछताछ कर रही हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...