डॉक्टर ने फेसबुक पर किया भावुक पोस्ट- कहा अलविदा दुनिया, कुछ ही घंटों में हारी कोरोना से जंग

देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए कई डॉक्टर्स ने जान गवां दी। इस में एक डॉक्टर मनीषा जाधव भी शामिल हैं। सबसे हैरानी और दुख की बात है कि मौत से 36 घंटे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया था।

ये भी पढ़ें..ग्रामीणोें ने कांस्टेबल को नंगा कर बेरहमी से पीटा, विधवा के साथ कर रहा था घिनौना काम…

देश में कोरोना वायरस का कहर बरस रहा है। पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट के मुताबिक 2 लाख 95 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं। ये आंकड़ें चौंका देने वाले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस तरह से आंकड़ें सामने आते रहे तो कोरोना के हर दिन पांच लाख या उससे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।

पिछले 24 घंटे के आंकड़ें

जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार 41 नये केस सामने आये हैं। इसी के साथ कोरोना से 2 हजार 23 लोगों की जान चली गई है। वहीं बात करें देश में कुल मामलों की संख्या 1,56,16,130 हो गई है, जिसमें 182,553 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

रविवार को उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया था, “हो सकता है कि यह आखिरी गुड मॉर्निंग हो. मैं शायद आपको अब यहां इस प्लेटफॉर्म पर नहीं मिल सकूं. सब ध्यान रखें. शरीर मर गया है. आत्मा नहीं. आत्मा अमर है.”

ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Corona cases in MaharashtraCorona doctor deathIMAmumbaiकोरोना ने डॉक्टर मनीषा की मौतकोरोना वायरसडॉक्टर की मौत
Comments (0)
Add Comment