यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल…

यूपी 48 इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला

यूपी में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। दरअसल इंस्पेक्टरों (inspectors) की तैनाती की समयावधि पूरी होने के कारण डीजीपी ऑफिस ने सूची जारी कर इंस्पेक्टरों का एक जोन से दूसरे जोन में ट्रांसफर किया है। जिसके अंतर्गत कुल 48 इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।

ये भी पढ़ें..तालिबानी सजा, चार बच्चे की मां और उसके प्रेमी को लोगों ने बांधकर पीटा, जलाने की भी कोशिश

48 निरीक्षकों का गैर जोन

गौरतलब है कि शुक्रवार को डीजीपी ने राजधानी में बढ़ते अपराध पर नाराजगी जताते हुए लखनऊ पुलिस को फटकार लगाई थी। इसके बाद शुक्रवार को राजधानी में तैनात 48 निरीक्षकों (inspectors) का गैर जोन में तबादला कर दिया गया। सभी का स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर किया गया।

इनमें अधिकांश निरीक्षक ऐसे हैं जिनकी समयावधि पूरी हो चुकी। बता दें कि ये इंस्पेक्टर (inspectors) राजधानी में लंबे समय से जमे थे, जिनका तबादला किया गया है। इन इंस्पेक्टरों का एक जोन से दूसरे जोन में ट्रांसफर किया है।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

 

#state18 Inspectors posted in Lucknow41 inspectors transferred41 निरीक्षक लखनऊ में तैनातcrime in lucknowlucknowlucknow-city-common-man-issuesNational NewsnewsUP CommonmanissuesUP police
Comments (0)
Add Comment