श्रेयस अय्यर ने दिल्ली की कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी, ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान

चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बड़ा दिल दिखाया है. अय्यर ने कहा कि उन्हें IPL 2021में दिल्ली की कप्तानी करना पसंद है लेकिन वह ऋषभ पंत को 2021 सीजन के आखिर तक कप्तान बनाये रखने के टीम प्रबंधन के निर्णय का सम्मान करते हैं. अय्यर की अगुवाई में दिल्ली ने आईपीएल 2020 में फाइनल में जगह बनायी थी लेकिन कंधे की चोट के कारण वह इस साल टूर्नामेंट के पहले चरण में नहीं खेल पाये थे. इसके बाद टीम प्रबंधन ने पंत को कप्तान नियुक्त किया था.

ये भी पढ़ें..अचानक भरभराकर गिरी स्कूल की छत, 27 छात्र दबे, कई बच्चों की हालत गंभीर

कोविड-19 के कारण मई में स्थगित कर दिये आईपीएल के फिर से बहाल होने पर 26 वर्षीय अय्यर ने वापसी की लेकिन दिल्ली ने पंत को ही कप्तान बनाये रखा. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत में नाबाद 47 रन की आक्रामक पारी खेलने वाले अय्यर ने कहा कि वह टीम की नीति समझते हैं और उन्हें कोई शिकायत नहीं है. दिल्ली ने यह मैच आठ विकेट से जीता. अय्यर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब मुझे कप्तानी सौंपी गयी थी तो मैं मानसिक तौर पर अलग तरह की स्थिति में था और निर्णय लेने की मेरी क्षमता और सहनशीलता का स्तर बहुत अच्छा था और मुझे पिछले दो वर्षों में इसका लाभ मिला.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह फ्रेंचाइजी का निर्णय है और उन्होंने जो भी निर्णय लिया है मैं उसका सम्मान करता हूं. ऋषभ सत्र के शुरू से ही अच्छी तरह से टीम की अगुवाई कर रहा है और उन्हें लगा कि उसे सीजन के आखिर तक कप्तान बनाये रखना चाहिए और मैं इस फैसले का पूर्ण सम्मान करता हूं.’’ अय्यर ने कहा कि उन्हें दबाव की परिस्थितियों में खेलने में आनंद आता है क्योंकि ऐसे में उनके खेल में निखार आता है.

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

DC captaincydelhi capitalsIPL 2021ipl newsIyer DC captaincyPant DC captaincyPant vs IyerRishabh pantRishabh Pant vs Shreyas IyerShreyas Iyer
Comments (0)
Add Comment