BJP के 40 विधायकों से गहलोत ने किया संपर्क ! अब भाजपा पर मंडराया बड़ा संकट

वर्तमान में बीजेपी के 72 विधायक हैं. इनमें से 41 विधायक ऐसे हैं, जिन्हें वसुंधरा राजे का समर्थक माना जाता है.

राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है.जो शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिसका असर अब BJP पर तेजी से पड़ने लगा है. ऐसे में कहीं न कहीं अब देश की सबसे बड़ी पार्टी को भी अपने विधायकों को खो देने का डर सताने लगा है. यही कारण है कि अब विपक्ष ने अपने विधायकों की बाड़ाबंदी करनी शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि गहलोत ने अपनी जादूगरी दिखाते हुए बीजेपी के विधायकों से संपर्क साधा है.

ये भी पढ़ें..राजस्थानः सियासी उठापटक के बीच CM गहलोत ने कही बड़ी बात..

सीएम गहलोत ने दिखाई जादूगरी…

इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सीएम गहलोत ने अपनी जादूगरी दिखाते हुए बीजेपी के 40 विधायकों से संपर्क साधा है. हालांकि इससे पहले लगातार भाजपा की ओर से ये बयान दिया जा रहा था कि कांग्रेस अपने विधायकों को बांधने की कोशिश कर रही है. लेकिन गहलोत की चालाकी को देखते हुए भाजपा (BJP) खुद अपने विधायकों की बाड़ाबंदी करने पर मजबूर हो गई है. जिसके कारण अब राजनीति और गरमा गई है.

बता दें कि इस समय भाजपा अपने विधायकों को गुजरात के पोरबंदर में ठहरा रही है. हालांकि खबर है कि इस बाड़ेबंदी में सभी विधायकों को तो नहीं भेजा जा रहा है. लेकिन दक्षिण राजस्थान के आदिवासी बहुल इलाके की तरफ के और गुजरात सीमा से सटे जालोर-सिरोही जिले के सभी विधायकों को गुजरात भेज दिया गया है.

23 विधायकों को किया गया शिफ्ट…

इतना ही नहीं जयपुर से विशेष चार्टर विमान में उन 6 BJP विधायकों को गुजरात के पोरबंदर में भेजा गया है जिनसे गहलोत कैंप ने सीधा संपर्क करने का प्रयास किया है. बताया जा रहा है कि अब तक 23 विधायकों को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. इनमें से कुल 18 को पोरबंदर के लिए रवाना किया गया है. बीजेपी सूत्रों की माने तो, 40 ऐसे विधायक हैं जिनसे गहलोत कैंप ने संपर्क कर अपने पक्ष में शामिल कराने की कोशिश की है.

पूनिया ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप..

वहीं राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया की तरफ से गहलोत सरकार पर ये आरोप लगाया जा रहा है कि वो अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि कई विधायकों को अपने पक्ष में वोट दिलवाने के लिए उन्हें परेशान भी किया जा रहा है. यहां तक कि उन विधायकों को कानूनी दांव-पेंच में फंसाने की धमकी दी जा रही है.
खरीद फरोख्त करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. यही कारण है जिसके चलते बीजेपी ने इतना बड़ा फैसला किया है.

ये है वसुंधरा राजे की ताकत

बता दें कि वर्तमान में बीजेपी के 72 विधायक हैं. इनमें से 41 विधायक ऐसे हैं, जिन्हें वसुंधरा राजे का समर्थक माना जाता है. इन 41 विधायकों को विधानसभा चुनाव में टिकट राजे ने ही दिया था. इनमें 41 में से भी 30 विधायक राजे के नजदीकी माने जाते हैं. इनमें से भी 12 विधायक ऐसे हैं जिन्हें राजे का कट्टर समर्थक माना जाता है. बीजेपी की नजर इन 12 विधायकों पर खास तौर पर है.

ये भी पढ़ें..गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व CM वसुंधरा ने ली राहत की सांस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Ashok Gehlot- Vasundhara Raje- Sachin PilotBJP- Congress-BSP- Horse-tradingPolitical crisis of Rajasthan- Jaipurअशोक गहलोत- वसुंधरा राजे- सचिन पायलटबीजेपी- कांग्रेस-बसपाराजस्थान का सियासी संकट- जयपुरविधायकों की खरीद-फरोख्त
Comments (0)
Add Comment