एक शहजादा देश को तो दूसरा बिहार को समझता है जागीर..विपक्ष पर बरसे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए कड़ा निशाना साधते हुए कहा कि जैसे दिल्ली में शहजादा है, वैसे ही पटना में भी शहजादा है। । दोनों का रिपोर्ट कार्ड एक जैसा है। एक शहजादा पूरे देश को अपनी जागीर मानते हैं तो दूसरे पूरे बिहार को अपनी जागीर मानते हैं।

दरभंगा के राज मैदान में बीजेपी प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने धर्म के आधार पर आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस और राजद को घेरा। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान लंबी चर्चा के बाद बना है। बाबा साहब अंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद जैसे बड़े-बड़े विद्वानों ने धर्म के आधार पर आरक्षण पर लंबी चर्चा की थी। 77 साल पहले उन्होंने तय किया कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता। देश को दोबारा नहीं बांट सकते। बाबा साहेब ने इसके विरुद्ध खुलकर वकालत की। पंडित नेहरू ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था।

गरीबों का कांग्रेस से मोहभंग हो गया

उन्होंने कहा कि आज जब गरीबों, एससी, एसटी और ओबीसी का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है तो कांग्रेस दलित, आदिवासी और ओबीसी का कोटा घटाकर धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देने में लगी है। इस साजिश में राजद भी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने आगे लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के युवराज के पिता ने आरक्षण से कोटा हटाकर मुसलमानों को देने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि जब वह रेल मंत्री थे तो उन्होंने रेलवे में मुसलमानों के लिए कोटा की मांग की थी।

SC-ST और OBC का अधिकार मुसलमानों को देना चाहते हैं

पीएम मोदी ने साफ कहा कि वह एससी, एसटी और ओबीसी का अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। वे डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जब तक मोदी जिंदा हैं, एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राजद का इतिहास सामाजिक न्याय की आड़ में तुष्टीकरण का रहा है। उन्होंने गोधरा कांड की चर्चा करते हुए कहा कि उस वक्त भी पटना के प्रिंस के पिता जब रेल मंत्री थे तो उन्होंने दोषियों को बचाने की कोशिश की थी।

हम पौष्टिक आटा के साथ मुफ्त डाटा भी देंगे-अखिलेश का BJP पर तंज

विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कोरोना काल की भी चर्चा की और कहा कि इंडी गठबंधन ने बिहार के लोगों के साथ गलत किया है। महाराष्ट्र समेत जिन राज्यों में इंडी गठबंधन की सरकार थी, वहां से बिहार के लोगों को निकाल दिया गया। बिहार के लोगों को बसों में बैठाकर बीच रास्ते में छोड़ दिया गया। उन्होंने लोगों से इस चुनाव में ऐसे लोगों से बदला लेने की अपील की।

मोदी ने मिथिलावासियों को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बधाई भी दी और कहा कि हमें बिहार को लालटेन युग में वापस नहीं जाने देना है। उन्होंने विरासत के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा और कहा कि दिल्ली के शहजादे एक नई चीज लेकर आए हैं। हमारे परिवार में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ न कुछ बचाकर रखते हैं। यह कांग्रेस ऐसा कानून बनाना चाहती है कि आप अपने माता-पिता की संपत्ति नहीं पा सकेंगे, उसका आधा हिस्सा कांग्रेस सरकार छीन लेगी। वह विरासत पर भी टैक्स लगाने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Narendra Modi in DarbhangaNarendra Modi livePM Modi in BiharPM Modi in DarbhangaPM Modi rally livePM Modi Speech live