अलीगढ़ में पुलिस पर जमकर पथराव, सिपाही घायल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लॉकडाउन के दौरान बुधवार को सब्जी की मार्केट बंद कराने पहुंची पुलिस पर लोग भड़के गए और पथराव कर दिया गया। दौरान एक कॉन्स्टेबल घायल (injured) हुआ हैं। वहीं पथराव के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौके पर तमाम आला अफसर पहुंच रहे हैं। भुजपुरा इलाके में मौके पर फोर्स लगातार गलियों में गश्त कर रही है।

ये भी पढ़ें..नाबालिग को खेत में उठा ले गए युवक और फिर…

बता दें कि लॉकडाउन के चलते सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही बाजारों को खोलने छूट दी जाती है, जिसमें जनता अपना जरूरत का सारा सामान खरीद सके। लेकिन आज (बुधवार) जब पुलिस 10 बजे बाजार बंद कराने हो गई तो सब्जी मंडी भुजपुरा पर भीड़ ने पथराव कर दिया। इस पत्थर बाजी में एक सिपाही घायल (injured) हो गया है. इसके बाद ये लोग इकट्ठा होकर दोबारा पुलिस पर पथराव करने लगे।

फोर्स के आने के बाद ये लोग भाग गए. वहीं मौके पर पहुंचे सीओ ने बताया कि केस दर्ज कर इन लोगों की पहचान का निर्देश दिया गया है। मामले में जो भी लोग हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस हमल के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपियो की गली-गली जाकर तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें..कोरोना का असरः मांग के बावजूद नालियों में फेंकी जा रही बियर

Aligarh newsconstable injuredCorona lockdownStone pelting
Comments (0)
Add Comment