सड़क हादसे में नेशनल रायफल शूटर की मौत, महिला खिलाड़ी की हालत नाजुक…

घायल महिला शूटर को इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है....

इंदौर से जयपुर नेशनल कॉम्पिटिशन खेलने जा रहे दो राइफल शूटर खिलाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसा इतना भीषण था की कार धार के पास फोरलेन पर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई.

इस हादसे में नेशनल शूटर नमन पालीवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी महिला शूटर खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला को गंभीर हालत में इंदौर के एमवाय अस्पताल रैफर किया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें..कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई, महिला थानेदार समेत चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड…

नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे थे खिलाड़ी

जानकारी के अनुसार, दोनों खिलाड़ी एसयूवी कार से वाया इंदौर राजस्थान के सीकर में होने वाली नेशनल प्रतियोगितामें शामिल होने जा रहे थे. धार के समीप फोर लेने में गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और बुरी तरह से पलट कर दूसरी ओर जा गिरी.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. साथ ही गंभीर रूप से घायल महिला शूटर को इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक…

इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताते हुए कहा कि इंदौर के नेशनल राइफल शूटर खिलाड़ी नमन पालीवाल के निधन का दुखद समाचार मिला. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. हादसे में घायल एक और खिलाड़ी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Dharnational TournamentRoad Accident In MPमप्र में सड़क दुर्घटनाराष्ट्रीय प्रतियोगिताशूटर
Comments (0)
Add Comment