भारी बारिश से मंडी में व्यापारियों का लाखों का नुकसान…

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडियों और किसानों और व्यापारियों की आमदनी को बढ़ाने को लेकर कितने ही प्रयाश क्यों ना कर लें , लेकिन एटा मंडी सचिव और मंडी के ये सरकारी कर्मचारी सुधरने का नाम नही ले रहे है।

ये भी पढ़ें..सीतापुर में दर्दनाक हादसा, दीवार गिरने से सात की मौत, मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल…

कर्मचारियों का लाखों का नुकसान

इनकी लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते मंडी के कई व्यापारियों का लाखों की मूंगफली, मक्का,बाजरा पानी मे पलरा गया जिसमें मंडी कर्मियों की घोर लापरवाही के चलते व्यापारियों का लाखों का नुकसान हो गया। वही अब ये पीड़ित गल्ला मंडी व्यापारी डीएम से अपने नुकसान की इन लापरवाह मंडी सचिव और कर्मचारियों से लाखों के नुकसान की भरपाई की माँग करते हुए नुकसान की भरपाई की गुहार लगा रहे है।

वही एटा जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने मंडी सचिव और ईओ को नाले, नालियों की सफाई की अविलम्ब सफाई करने के सख्त निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- आर.बी. द्विवेदी, एटा)

Chief Minister Yogi AdityanathEtah District MagistrateEtah Mandiheavy raintradersuttar pradeshउत्तर प्रदेशएटा जिलाधिकारीएटा मंडीभारी बारिशमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथव्यापारियों
Comments (0)
Add Comment