शराब माफिया की 13 लाख की संपत्ति जब्त

उत्तर प्रदेश के एटा में एटा डीएम अंकित अग्रवाल और एसएसपी उदयशंकर सिंह ने शराब माफिया के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही करते हुए शराब माफिया द्वारा अपमिश्रित जहरीली शराब से अर्जित की गई लाखों की संपत्ति को जब्त कर कमर तोड़ दी है।

ये भी पढ़ें..पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

बता दें कि एटा जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में तहसीलदार चंद्रप्रताप सिंह, नायब तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह, सीओ सिटी राजकुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ पहुचकर जिले के एक शराब माफिया महोद उर्फ अंकित पुत्र हरवीर सिंह निवासी नगला मदिया थाना कोतवाली देहात जनपद एटा के विरुद्ध एक बड़ी कमरतोड़ कार्यवाही की है।

इन धाराओं में की गई कार्यवाई

अपमिश्रित शराब या दूसरी भाषा मे ये कहें कि देशी शराब बनाकर मौत बाटने वाले इस जहरीली शराब का व्यापार कर अवैध रूप से अर्जित की गयी लाखों की सम्पत्ति का सत्यापन कराकर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत बड़ी कार्यवाही करते हुए इसकी लगभग 13 लाख की अवैध चल-अचल सम्पत्ति को जब्त किया गया। अभियुक्त द्वारा उपरोक्त सम्पत्ति जहरीली शराब के अवैध कारोबार से अनाधिकृत रूप से धन कमाकर अर्जित की गयी है।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोेर्ट- आर.बी. द्विवेदी, एटा)

Action on Liquor MafiaEtah newsEtah Policeliquor mafiaLiquor Mafia property seizedएटा न्यूजएटा पुलिसशराब माफियाशराब माफिया की संपत्ति जब्तशराब माफिया पर कार्यवाई
Comments (0)
Add Comment