IPL फैंस के लिए खुशखबरी, जानिए कब-कहां हो सकते है मैच

हालांकि यह तभी संभव हो सकेगा जब देश में कोरोना वायरस के मामले गिरावट होगी।

कोरोन लॉकडाउन के बीच क्रिकेट प्रेमियों के एक अच्छी खबर है।बीसीसीआई आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन का बहुंत जल्द आयोजन करा सकता है। माना जा रहा है कि BCCI 25 सितंबर से एक नवंबर के बीच IPL मैच कराने के बारे में सोच रही है। लेकिन यह तभी संभव हो सकेगा जब देश में कोरोना वायरस के मामले गिरावट होगी।

ये भी पढ़ें..सलमान खान के साथ काम कर चुके 27 साल के कलाकार की मौत

हालांकि इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन के लिए सितंबर के आखिरी सप्ताह से नवंबर के बीच में इसकी मेजबानी करने का सोच रही है।

इस मामले में एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी कहा कि वे लोग आगे के रणनीति पर काम कर रहे हैं और उनकी नजरें सितंबर के आखिर से नवंबर के बीच की समय सीमा पर हैं क्योंकि लीग शुरू करने के लेकर एक महीने की प्लानिंग तो चाहिए होगी।

देश की स्थिति पर करेगा निर्भर…

अधिकारी ने कहा, ‘हां, हमें बताया गया है कि हमें इन तारीखों को देखकर रणनीति बनानी चाहिए। बल्कि हम इसी बात को ध्यान में रख अपनी नीतियां बना रहे हैं। लेकिन यह अंत में देश की स्थिति पर निर्भर करता है। इसमें कोई शक नहीं है कि हम उम्मीद लगाए बैठे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार इसी तरह से शानदार काम जारी रख सके और हम कोरोनावायरस के मामलों में गिरावट देख सकें।’

एक और फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, ‘हां हमें इस समय सीमा के बारे में बताया गया है, लेकिन अभी मैच स्थलों और किस तरह से व्यवस्था की जाएगी, इसे लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि समय के साथ चीजों को लेकर और स्पष्टता आ जाएगी और अगर हमें सितंबर के अंत में अपना पहला मैच खेलना है तो हम शायद अगस्त के आस-पास तक तैयारियां शुरू कर दें।’

टी-20 विश्व कप पर फंसा पेंच…

लेकिन, इस सब के बीच एक सबसे अहम बात यह है कि इस समय सीमा में आईपीएल के आयोजन के लिए जरूरी है कि टी-20 विश्व कप स्थगित हो जो ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर और 15 नवंबर के बीच खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के कुछ खिलाड़ियों ने हालांकि कहा है कि उन्हें इस निर्धारित समय पर विश्व कप के होने की उम्मीद नहीं है।

ये भी पढ़ें..पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, मलबे से निकाली जा रही है लाशें

13th season of IPL2020 IPLBahraich newsBCCI IPLbig newsCoronafranchisesIPLipl 2020IPL 2020 Big newsIPL franchiseipl newsLockdownT20 teamup news
Comments (0)
Add Comment