भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का कोरोना से निधन…

भारत के महान धावक व ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह 91 साल की आयु में निधन हो गया है. एथलीट मिल्खा सिंह ने अपनी उपलब्धियों से भारत का नाम कई बार रोशन किया है.

शुक्रवार देर रात उनकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी और अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. बीते एक सप्ताह पहले उनकी पत्नी का निर्मल मिल्खा सिंह (85) का निधन हो गया था. वह कोरोना संक्रमित थी और काफी समय से इलाज चल रहा था.

ये भी पढ़ें..5 साल तक जीजा की जगह साला करता रहा UP Police की नौकरी, इस तरह खुला राज..!

चंडीगढ़ पीजीआई में चल रहा था इलाज…

बताया जा रहा मिल्खा सिंह कोरोना संक्रमित थे. जिन्हें मोहाली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज करके घर भेज दिया दिया गया. कुछ दिन बाद मिल्खा की तबियत अचानक फिर बिगड़ गई बाद उन्हें फिर से चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती करवाया गया था. जहां लगातार उनका इलाज चल रहा था.दो दिन पूर्व उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन बताया जा रहा कि पत्नी की मौत के बाद वह सदमे थे.

पीएम मोदी समेत तमाम हस्तियों जताया दुख

मिल्खा के निधन से देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने दुःख जताया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा-अभी कुछ दिन पहले ही मेरी श्री मिल्खा सिंह जी से बात हुई थी. मुझे नहीं पता था कि यह हमारी आखिरी बातचीत होगी. कई नवोदित एथलीट उनकी जीवन यात्रा से ताकत हासिल करेंगे. उनके परिवार और दुनिया भर में कई प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

ये भी पढ़ें..सिपाहियों को पसंद आ रहीं विभागीय दुल्हनियां…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

coronavirusCovid-19latest sports newsmilkha newsmilkha singhmilkha singh newsMilkha Singh passed awaynirmal kaur sports newspgimerSports News in Hindiकोविड-19मिल्खा सिंहमिल्खा सिंह आईसीयूमिल्खा सिंह निधनमिल्खा सिंह हेल्थ
Comments (0)
Add Comment