रहस्यमयी: सैकड़ों चमगादड़ों की मौत से लोगों में दहशत

कोरोना के बढ़ते खौफ बीच एक यूपी के सीएम के गृह जनपद गोरखपुर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां अचानक हजारों की संख्या में चमगादड़ों की मौत से दहशत फैल गई।

ये भी पढ़ें..UP पुलिस फिर हुई शर्मसार, मदद के नाम पर किया ये कामनाम

बता दें कि यह घटना शहर के ग्रामीण क्षेत्र खजनी रेंज के बेलघाट गांव की। यहां एक बाग में मरे मिले इन चमगादड़ों की संख्या 300 से अधिक है। अचानक बड़ी संख्या में चमगादड़ों की मौत से ग्रामीणों से लेकर शहर तक में दहशत फैल गई है। हालांकि चमगादड़ों के मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

वहीं वन विभाग इनकी मौत का कारण अचानक बढ़ी गर्मी व पानी की कमी बता रहा है. ऐसे में शहर में लोगों में किसी अनजान वायरस का भय बैठ गया हैं। मंगलवार को गांव से लेकर शहर तक में चमगादड़ों की मौत चर्चा का विषय है, लोग तमाम तरह की अटकलें लगा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दूर-दूर तक इनके शव पड़े थे। कुछ उनकी आंखों के सामने ही जमीन पर आकर गिर रहे थे तो कुछ जमीन पर पड़े तड़प रहे थे।

ये भी पढ़ें..कोरोना संक्रमित मिली स्टाफ नर्स, मचा हड़कंप

ats Dethbats deathsBats died in GorakhpurCM City Gorakhpurगोरखपुर में सैकड़ों चमगादड़ की मौत corona virus
Comments (0)
Add Comment