कोरोना संक्रमित मिली स्टाफ नर्स, मचा हड़कंप

बहराइचः कोरोना का संक्रमण अपने दायरे को जिले में बढ़ाता जा रहा है। सोमवार को आरएमएल (राममनोहर लोहिया) लखनऊ से भेजी गई रिपोर्ट में महिला अस्पताल की स्टाफ नर्स समेत दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। एक मरीज को चितौरा के कोविड लेवल-1 अस्पताल व स्टाफ नर्स को मेडिकल कालेज में भर्ती किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..जब कपड़ों की जगह PPE किट पहन पुरुष वार्ड में पहुंची नर्स, और फिर…

मेडिकल कालेज के क्वारंटीन वार्ड में ड्यूटी करने वाली एक स्टाफ नर्स और कैसरगंज के कुड़ासपारा गांव निवासी एक प्रवासी कामगार की रिपोर्ट देर शाम पॉजिटिव आई है। रामनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान लखनऊ से आई रिपोर्ट के बाद अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है।

सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि पॉजिटिव कामगार को कोविड लेवल-1 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। जबकि स्टाफ नर्स को मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में ही भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..चीन कभी भी कर सकता है हमला, युद्ध की तैयारियां तेज !

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Corona positive staff nursecorona update bahraichकोरोना पॉजिटिव मिली स्टाफ नर्स Bahraich newsकोरोना बहराइच
Comments (0)
Add Comment