एटाः कोरोना वायरस के कहर से पूरा देश जंग लड़ रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश के डीजीपी के निर्देश के बाद एटा एसएसपी सुनील कुमार सिंह की एक नई पहल सामने आई है. डीजीपी के निर्देश का पालन करते हुए कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए स्वेच्छा से जनपद के सभी पुलिसकर्मियों ( Policemen ) ने 1 दिन का वेतन कोरोना राहत कोष में जमा किए जाने का ऐलान किया है. जनपद में एसएसपी सहित 1975 पुलिस कर्मियों ने 1 दिन का वेतन करीब 23 लाख रुपये राहत कोष में दिया.
ये भी पढ़ें..मेरठ में कोरोना वारियर्स का हुआ अद्भुत स्वागत
दरअसल जनपद एटा में तमाम सामाजिक और राजनीतिक लोग कोरोना पीडितो की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मियों ( Policemen ) से 1 दिन का वेतन कोरोना पीड़ित लोगों की मदद के लिए दिए जाने के निर्देश दिए थे, इस कड़ी में जनपद एटा के एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने डीजीपी के निर्देशों का पालन करते हुए 1 दिन का वेतन स्वेच्छा से कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दिए जाने का ऐलान किया है.
आपको बता दें एटा जनपद में कुल 1975 की पुलिसकर्मी है, जिनका 1 दिन का वेतन करीब 23 लाख रुपये होता है, मामले में एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन राहत कोष में जमा करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें..COVID-19: लखनऊ में सील हुए हॉटस्पॉट में कहीं आपका इलाका को नहीं…
(रिपोर्ट- आर.बी. द्विवेदी, एटा)