पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

बहराइच डकैतों के गैंग की ओर से रविवार रात में डकैती के लिए आने की भनक पर मोतीपुर व मटेरा पुलिस की संयुक्त टीम से आमना सामना होने पर मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक 50 हजार के इनामिया डकैत के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया। पुलिस को जरही रोड में हुईं डकैती में इसकी तलाश थी।

ये भी पढ़ें..कलयुगी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

रविवार रात मोतीपुर थाना प्रभारी राम प्रकाश यादव पुलिस बल के साथ रविवार रात गश्त पर निकले थे। उन्हे डकैतों के गैंग की ओर से इलाके में किसी वारदात की फिराक में होने की भनक लगी। उन्होंने अफसरों को इसकी जानकारी देते हुए तलाश करते हुए मटेरा थाने की सरहद पर पहुंच गये। मटेरा थाने की टीम भी मौके पर पहुंच डकैतो की तलाश में कोरियनपुरवा नहर पटरी के पास पहुची।

पुलिस की जवाबी फायरिंग डकैत को लगी गोली

वहां कुछ लोगों की परछाईं दिखाई दी। पुलिस की और से रूकने की चेतावनी दिए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी । जिसके बाद पुलिस टीम ने अपने आप को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की जिसमे एक डकैत के पैर में गोली लगी और वो वही गिर पड़ा। उसके अन्य साथी फरार हो गये।

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि पकड़े गये डकैत की पहचान लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा थाने के गुदरिया निवासी मनीराम उर्फ मुन्नी के रूप में हुई। जरही में सीमेंट सरिया विक्रेता के यहां हुई डकैती में उसकी मोतीपुर पुलिस को तलाश थी।

मामला दर्ज

लखीमपुर व बहराइच के विभिन्न थानों में उस पर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, शस्त्र, गुंडा, गैंगस्टर अधिनियम आदि में 37 केस दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी पर पचास हजार का इनाम घोषित था। इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

50 thousand prize crook50 हजार का इनामी बदमाशarrestedbahraichFiringMotipur police station in-chargepolice encounterगिरफ्तारपुलिस मुठभेड़फायरिंगबहराइचमोतीपुर थाना प्रभारी
Comments (0)
Add Comment