डीएम-एसपी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

कानपुर देहात–DM-एसपी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया ।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने आज प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गजनेर का आकस्मिक निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें-जालौन में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 3, नर्सिंग होम का ओटी मैनेजर निकला पॉजिटिव

निरीक्षण के दौरान तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि पीपी किट, मास्क, ग्लब्स आदि पहनकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। स्वास्थ्य केन्द्र में सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने हेतु लोगों को प्रेरित किया जाये। DM ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सक व कर्मचारी ड्यूटी चार्ट हिन्दी में लिखकर बाहर चस्पा करे वही स्वास्थ्य केन्द्र समय से खुलना चाहिए और चिकित्सक ड्यूटी पर अवश्य तैनात रहेगे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत है तो उसे मुख्य चिकित्साधिकारी व मुझे तत्काल अवगत कराया जाये। DM ने कहा कि जो व्यक्ति स्वास्थ्य केन्द्र में आता है तो उसका स्वास्थ्य परीक्षण इन्फ्रारेड थर्मामीटर मशीन द्वारा अवश्य किया जाये और दवायें स्वास्थ्य केन्द्र से ही दी जाये बाहर से कतई दवा न लिखी जाये। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित चिकित्सक के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। जनपद स्तर पर दवायें सभी उपलब्ध है।

DM ने कहा कि गजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को कोरोना वायरस से सम्बन्धित एल1 बनाया गया है। इसमें कोरोना वायरस से सम्बन्धित मरीजों को रखने की व्यवस्था की गयी है। इसमें जिस चिकित्सक टीम की ड्यूटी लगायी गयी है वह सर्तकता के साथ उपस्थित रहेगे तथा सारी व्यवस्थायें सुदृढ़ रखेगें। चिकित्सक डा0 गौरव कटियार व ओम प्रकाश द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज 3 ओपीडी हुई है। इसी प्रकार कल 8 व परसों 5 हुई थी। 20 बेड की व्यवस्था है। पीपी किट 335, एन95 मास्क 540, थ्री लेयर मास्क 1250, आक्सीजन सिलेण्डर 13 है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होनी चाहिए तथा जो मशीन कोरोना वायरस से सम्बन्धित लक्षण का पाया जाये उसे हर हाल में क्वारंटाइन में रखने की व्यवस्था करेंगे तथा उसकी जांच भी करायेंगे। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी बीएन पांडे मौजूद रहे।

(रिपोर्ट -संजय कुमार, कानपुर देहात)

#kanpur dehatDistrict Hospitaldm-spLockdown
Comments (0)
Add Comment