कानपुर देहातः दस जुलाई को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

यूपी के कानपुर देहात जिले में अगामी 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया जाएगा। कोरोना काल में ये पहली बार होगा जब राष्ट्रीय लोक अदालत का अयोजन होगा। इससे पहले 12 दिसम्बर 2020 को राष्ट्रीय लोक अदालत लगी थी।

ये भी पढ़ें..शरीर को अंदर से खोखला बना देती है ब्रेड ! रोज खाने से सकती है गंभीर बीमारियां

इसमें एक दिन में हजारों मुकदमों का निस्तारण किया गया था। अब एक बार फिर सालों से लंबित पड़े मुकदमों की फाइलें बाहर निकलेंगी और वादकारियों को मौके पर न्याय मिलेगा। बता दें कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर जनपद न्यायालय एवं समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन होगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला जज अनिल कुमार झा के मुताबिक राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक मामले, चेक डिसऑनर के मामले, बैंक रिकवरी वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के मामले, श्रमवाद, बिजली एवं जल के बिल संबंधी वाद, वैवाहिक/पारिवारिक वाद, भूमि अध्याप्ति वाद, सेवानिवृत्ति के परिलाभों संबंधी मामले, राजस्व वाद, अन्य सिविल वाद समेत अन्य मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्रा, कानपुर )

National Lok Adalatकानपुर देहातयूपी न्यूज
Comments (0)
Add Comment