कानपूर में मिले कोरोना के 274 संदिग्ध, CMO ने किया बड़ा खुलासा

इसमें से 154 लोगो को क्लीरियंस मिल गया है

कानपुरः  चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वाइरस ( Corona) पूरे विश्व को अपने आगोश में ले लिया है, जिसका असर अब देश मे भी देखने को मिल रहा है। वहीं यूपी के कानपूर में अब तक 274 लोगो को कोरोना की जांच के घेरे में रखा गया है।

( Corona) इसमें से 154 लोगो को क्लीरियंस मिल गया है। लेकिन तीन नए मरीजों में कोरोना के संदिग्ध लक्षण की आशंका होने से उनके सैम्पल लिए गए है इनमे से एक सिंगापुर से लौटे युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती भी कराया गया है।

ये भी पढ़ें.. एक ही परिवार में मिले कोरोना के चार संदिग्ध, मचा हड़कंप

इस मामले में सीएमओ कानपूर अशोक शुक्ला का कहना है की अभी तक किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले थे, लेकिन तीन मरीजों को कोरोना जैसे लक्षण देखकर उनके सैम्पल जांच को भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद इसमें से एक मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती भी कराया गया है ये सिंगापुर से लौटा था।

ये भी पढ़ें.. कोरोना का खौफ: लखनऊ में सभी सिनेमा हॉल, क्लब व जिम बंद

(रिपोर्ट-सुमित अवस्थी, कानपुर)

Comments (0)
Add Comment