video: corona संकट के बीच कोटेदारो की मनमानी

कोरोना (corona) महामारी से लड़ने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें उचित कदम उठा रही हैं। वहीं बलरामपुर में कोटेदारो की मनमानी से ग्रामीणो के सामने कई समस्याए खडी हो रही है। सीएम योगी के कठोर आदेश के बावजूद कोटेदार मनमानी करने से बाज नही आ रहे है। इस बीच ग्रामीणो ने गाँवो से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।

ये भी पढ़ें..PM मोदी की अपील के बाद रोशनी बिखेरने को बेताब दीये

कोरोना (corona) संकट के बीच ग्रामीणो का आरोप है कि कई गाँवो के कोटेदार मनरेगा मजदूरो को भी अनाज नही दें रहे है। अन्त्योदय कार्ड धारको से भी पैसे लेकर अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्रामीणो का यह भी आरोप है कि राशन वितरण में कोटेदारो द्वारा कटौती की जा रही है। हर्रैया सतघरवा विकास खण्ड के मंगराकोहल,और मकुनहवा तथा तुलसीपुर विकास खण्ड के सुगानगर गाँव के लोगो ने वीडियों जारी कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

इसके साथ ही कोटेदारो के यहाँ सोशल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नही कराया जा रहा है। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने दो टीमों का गठन कर जाँच के आदेश दिये है और कोटेदारो के खिलाफ कडी कार्रवाई का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें..मायावती के इस कार्य की CM YOGI कर रहे तारीफ

(रिपोर्ट- सुजीत कुमार, बलरामपुर)

Balrampur newsKotdars
Comments (0)
Add Comment