SP की अनोखी पहल, फावड़ा चलाकर की इस अभियान की शुरुआत

बलरामपुर एसपी (SP) देवरंजन वर्मा अपने अनोखे प्रयोगों के लिए खासे जाने जाते है। चाहे पुलिसिंग सिस्टम में आधुनिकता लाना या जनता के मन मे पुलिस के प्रति विश्वास जगाना हो।

ये भी पढ़ें..Doctors Day Special: जानें, आखिर क्यों मनाया जाता है डॉक्टर्स डे…

हाथ मे फावड़ा लिए सफाई करते नज़र आ रहे ये शख्स और कोई नही बल्कि जिले के पुलिस कप्तान देवरंजन वर्मा है। अपने अधीनस्थों के साथ पूरे कार्यालय परिसर के सफाई करने में जुटे है। पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा कभी फावड़ा तो कभी झाड़ू उठाये सफाई करते नज़र आ रहे है।

एसपी ने किया अभियान का शुभारंभ

दरअसल ये पूरा नज़ारा है बलरामपुर पुलिस का “साफ परिसर- सुंदर परिसर अभियान”का।SP देव रंजन वर्मा ने बलरामपुर पुलिस के लिए साफ परिसर सुंदर परिसर नामक अभियान का शुभारंभ किया। एसपी ने अभियान का शुभारंभ पुलिस कार्यालय प्रांगण की साफ सफाई कर किया। इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी थानों/ चौकियों /पुलिस लाइंस/ पुलिस कार्यालय और गोपनीय कार्यालय में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।

जिसमें सभी पुलिसकर्मियों से परिसर की साफ-सफाई ,घास फूस ,झाड़ियां हटाना, कार्यालयों एवं बैंकों की साफ सफाई कराई गई। यह अभियान पूरे जुलाई माह में चलाया जाएगा । सफाई के पश्चात वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..UP पुलिस की शर्मनाक करतूत, महिला के सामने किया अपने ‘गुप्त अंग’ का प्रदर्शन

(रिपोेर्ट- सुजीत कुमार, बलरामपुर)

बलरामपुर एसपीबलरामपुर पुलिसयूपी न्यूजयूपी पुलिस
Comments (0)
Add Comment