Sachin Pilot: सचिन पायलट ने गहलोत सरकार के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, वार्निंग के बाद भी किया अनशन

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) इस बार आर पार के मूड में हैं। पायलट ने मंगलवार को जयपुर के शहीद स्मारक में एक दिन का अनशन किया। पायलट ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर सीएम गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे थे।

पायलट ने वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाते हुए गहलोत के पुराने वीडियो चलाए और पूछा कि इन मामलों की जांच क्यों नहीं की गई। पायलट भले ही वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि वह वसुंधरा राजे के बहाने अशोक गहलोत को निशाना बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें…राम मंदिर निर्माण से पूरा हो रहा बाल ठाकरे का सपना…अयोध्या पहुंचे शिंदे ने CM योगी की तारीफ

पायलट (Sachin Pilot) ने कहा, कांग्रेस के पास पूर्व की बीजेपी सरकार के खिलाफ सबूत थे, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आगे कहा, मैं चाहता था कि इस पर कांग्रेस सरकार में कार्रवाई हो, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई, इसको लेकर 1 साल पहले मैंने लिखित में सीएम को कहा था कि विधानसभा चुनाव में 6-7 महीने रह गये हैं,मैं जनता के बीच जाना चाहता हूं, मैंने कई पत्र लिखे हैं, हम सरकार में हैं, 4 साल हो गए, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई होनी चाहिए, इसलिए मैंने उपवास, मुझे उम्मीद है कि कार्रवाई की जाएगी जहां भी भाजपा सरकार की बात होगी, चाहे वह कर्नाटक में हो, लोग हमारी बातों पर विश्वास करेंगे और उन्हें सत्ता से बाहर कर देंगे।

पायलट के अनशन पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया

उधर सचिन पायलट के इस अनशन को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पायलट के कदम को पार्टी विरोधी करार दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रंधावा मामले को सुलझाने के लिए 11 अप्रैल को दोपहर तक जयपुर पहुंचेंगे. वे सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात करेंगे। रंधावा ने 10 अप्रैल को बयान जारी कर कहा।

पायलट के अनशन को लेकर राजस्थान सियासत तेज

उधर राजस्थान में सचिन पायलट के अनशन को लेकर सियासत भी तेज़ हो गई है। भाजपा ने राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट आलाकमान को खुली चुनौती दे रहे हैं। उनका एक दिन का अनशन कांग्रेस सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। कांग्रेस ने पूरे देश में अपनी पकड़ खो दी है।”

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Ashok Gehlotindia NewsPriyanka Gandhirahul gandhiRajasthansachin pilotSachin Pilot strike against CongressSachin Pilot Vs Ashok Gehlotsonia gandhiअशोक गहलोतइंडिया न्यूजराजस्थानसचिन पायलटसचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत
Comments (0)
Add Comment