सभी निजी व सरकार अस्पतालों में OPD सेवा शुरू

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सभी निजी व सरकारी अस्पतालों और क्लीनिकों में ओपोडी (OPD) सेवा शुरू करने का आदेश जारी किया गया है। सभी अस्पताल गाइडलाइन का पालन करते हुए ओपीडी (OPD) सेवा शुरू कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें..गर्दन काट जलाया शी जिनपिंग का पुतला

इसी के तहत यूपी के बुलंदशहर में आज से सरकारी एवं प्राइवेट सभी हॉस्पिटल में ओपीडी शुरू कर दी गई। एक लंबे इंतजार के बाद अब गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को सरकारी ओपीडी की सुविधाएं प्राप्त हो पाएगी।

जिला अस्पताल में मरीजों को ओपीडी (OPD) की सेवा मिलेंगी।आपको बता दें शासन के आदेश पर सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल की ओपीडी खोली गई हैं । आदेश आते ही बुलंदशहर के सरकारी अस्पताल में ओपीडी खोल दिया गई बकायदा सभी गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए पेशेंट को ओपीडी में एंट्री दी जा रही है ।

सीडीएच एवं फिजीशियन आज से ही बैठने शुरू हो गए हैं। धीरे-धीरे सभी डॉक्टर्स ओपीडी में अपनी सेवाएं दे पाएंगे देखे बुलंदशहर से ये रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें..चलती बस में हुआ रेप, 2 बच्चों के साथ नोएडा जा रही थी पीड़िता

(रिपोर्ट- कपिल सिंह, बुलंदशहर)

BulandshahrhospitalsOPDOPD service startedसरकारी व निजी अस्पताल Government and private hospitals
Comments (0)
Add Comment