कर्ज में डूबे परिवार ने खाया जहर

यूपी के बुलंदशहर में एक परिवार के मुखिया ने आर्थिक तंगी के चलते अपनी पत्नी और बेटे सहित जहर खा लिया, जिससे पीड़ित की पत्नी की मौत हो गई, जबकि पीड़ित और उसका नाबालिग बेटा अभी अस्पताल में मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहे है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच कराकर कार्रवाई का दावा कर रही है।

ये भी प़ढ़ें..कोरोना काल में पहली बार खुले स्कूल लेकिन विद्यार्थी रहे नदारद

ब्याज सहित लाखों का हो गया था कर्ज

मामला बुलंदशहर के काहिरा गांव का है, जहाँ देर रात चाय बेचकर परिवार का भरण पोषण करने वाले बलवीर ने पत्नी व पुत्र के साथ जहर खाकर आत्मघाती जानलेवा कदम उठा लिया। रामवीर के परिजनों की माने तो रामवीर ने एक व्यक्ति से कर्ज ले रखा था, ब्याज सहित कर्ज लाखो में हो गया।

पत्नी की मौत, जिंदगी की जंग लड़ रहा मासूम

जिसे चुकाने के लिए रामवीर पर कर्जदाता दवाब बना रहा था और रामवीर ने कर्ज चुकता न कर पाने पर दवाब के चलते परिवार सहित जहर खा लिया, जहर खाने से बलवीर की पत्नी रामवती की मौत हो गयी, जब कि बलवीर व उसका 12 साल का पुत्र दिननी जिला अस्पताल में जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे है।

ये भी पढ़ें..दारोगा जी ने प्रेमिका से थाने में की शादी, एसपी साहब ने दिया आशिर्वाद..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- कपिल सिंह, बुलंदशहर)

Bulandshahar policeBulandshahr Newsdead bodiesdeath of wifeDebt-ridden family ate poisonfinancial crisisteaआर्थिक तंगीकर्ज में डूबे परिवार ने खाया जहरचायपत्नी की मौतबुलंदशहर न्यूजबुलंदशहर पुलिसशव
Comments (0)
Add Comment