आढ़तियों ने हाथ में कटोरा लेकर जताया विरोध

यूपी के बुलंदशहर में कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक-2020 के खिलाफ गल्ला मंडी आढ़ती सड़क पर उतर आए। अर्धनग्न गल्ला मंडी आढ़तियों ने हाथ में भीख का कटोरा थामकर बिल का विरोध किया और बिल को आढ़तियों के लिए विनाशकारी बताया। आढ़तियों ने चेतावनी भी दी है कि जब तक आढ़तियों की मांग नहीं मानी जायेगी, तब तक अनिश्चितकालीन समय तक गल्ला मंडी बन्द रहेगी।

ये भी पढ़ें..पेड़ पर लटके मिले दो सहेलियों के शव, हत्या की आशंका

वीओ: बुलंदशहर नवीन मंडी समिति के बाहर हाथ में भीख का कटोरा थामे यह मंडी आढ़ती है। मंडी आढ़ती कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक 2020 के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं। आढ़तियों का कहना है कि मंडी के भीतर टैक्स और मंडी के बाहर व्यापार करने वालों को टैक्स फ्री व्यापार की छूट देना न्याय संगत नहीं है।

हड़ताल की दी धमकी…

इस बिल से आढ़तियों के हाथ में भीख का कटोरा आ जायेगा और मंडी पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी। इसलिए सरकार को बिल वापस लेना होगा। अगर बिल वापस नहीं लिया गया तो हड़ताल अनिश्चतकालीन समय तक जारी रहेगी। गल्ला मंडी आढ़तियों ने प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और मंडी सचिव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन भी सौंपा।

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- कपिल सिंह, बुलंदशहर)

Comments (0)
Add Comment