दिल्ली में बनकर तैयार हुआ ‘बिहार भवन’, 10 मंजिला बिल्डिंग में है 118 कमरा, जानें खासियत…

बिहार सदन का निर्माण होने से बिहार के लोगों को दिल्ली में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी, उन्हें काफी सुविधा होगी

दिल्ली में बनाकर तैयार हुए बिहार के तीसरे बिहार भवन का आज सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया। 10 मंजिला इस इमारत में 118 कमरे है। इस सदन का CM ने उद्घाटन कर कहा- अब बिहार के लोगों को सुविधा होगी ।

ये भी पढ़ें..NCB ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को किया गिरफ्तार…

12 विभागों के 73 भवनों का किया गया शिलान्यास 

बता दें कि बुधवार को 1,411 करोड़ रुपए लागत की 21 विभागों के 169 भवनों का उद्घाटन और 725.22 करोड़ रुपए लागत की 12 विभागों के 73 भवनों का शिलान्यास किया गया। इसमें दिल्ली में बिहार सदन भी शामिल है।

दिल्ली में पहले से दो भवन- बिहार भवन और बिहार निवास बनाए गए थे। उन दोनों भवनों से जरूरत पूरी नहीं हो रही थी, क्योंकि बिहार से दिल्ली जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही थी, इसलिये तीसरे भवन ‘बिहार सदन’ का निर्माण कराया गया।

बिहार के लोगों को दिल्ली में नहीं कोई परेशानी 

वहीं इन सभी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए CM नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में पहले से बने दो भवनों का विस्तार भी किया जायेगा। अब बिहार सदन का निर्माण होने से बिहार के लोगों को दिल्ली में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी, उन्हें काफी सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे ढंग से इस भवन का निर्माण किया गया है। बिहार सदन 10 मंजिला भवन है जिसमें 118 कमरे हैं। मल्टीपर्पस हॉल, कैंटीन, कार पार्किंग की सुविधा है। सोलर पैनल भी लगाए गए हैं। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इसके कैंपस का विकास किया गया है। हमने ही इसका नामकरण बिहार सदन किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है जो भी भवन बनाए गए हैं उनका बेहतर ढंग से मेंटेनेंस होगा। जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है और जो निर्माणाधीन हैं उन सभी का ससमय निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्री और पदाधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Bihar Sadan to be formed in Delhicm of bihardelhi politicsnew-delhi-city-politicsNitish kumarदिल्ली न्यूजनीतीश कुमारबिहार के मुख्यमंत्रीहिंदी न्यूज New Delhi City Delhi
Comments (0)
Add Comment