क्राइम ब्रांच में रिश्वत के पैसे के बंटवारेे का Video हुआ वायरल

स्पेशल विंग का दरोगा, सिपाही हर महीने एक लाख से लेकर दो लाख रुपये तक की करते है काली कमाई ...

उत्तर प्रदेश की बरेली जिले की पुलिस भ्रष्ट, रिश्वतखोर और बेईमान हो गई है। एसएसपी ने बड़ी घटनाओं के खुलासे और स्पेशल टास्क के लिये क्राइम ब्रांच की स्पेशल विंग का गठन किया था। लेकिन क्राइम ब्रांच वसूली में लग गई है। खनन, कच्ची शराब, पशु तस्करों, गौकशी, जुआ, सट्टा और स्मैक तस्करों से उगाही उसका मुख्य धंधा है।

ये भी पढ़ें..ट्यूशन के लिए निकली छात्रा की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत

दरअसल स्पेशल विंग का दरोगा, सिपाही हर महीने एक लाख से लेकर दो लाख रुपये तक की काली कमाई करता है। वसूली का हिस्सा बांट करते और झगड़ा करते क्राइम ब्रांच के एक साथ कई वीडियो वायरल हो गये हैं। इस वजह से खाकी में खलबली मची है।

लेडी सट्टा माफिया राबिया अख्तर से साठगांठ

बता दें कि क्राइम ब्रांच का इतिहास काफी रंगीन रहा है। लेडी सट्टा माफिया राबिया अख्तर से साठगांठ के मामले में पिछले दिनों क्राइम ब्रांच के सिपाही तैयब अली, रवि प्रताप सिंह और पुष्पेंद्र का डीआईजी रेंज राजेश पांडेय ने गैर जनपद ट्रांसफर कर दिया था। उनकी प्रॉपर्टी की भी जांच कराई जा रही है। अब crime branch में भ्रष्टाचार के वीडियो का बम फूट गया है।

एसएसपी ने लिया वीडियो का संज्ञान

सटोरियों से लेकर शराब तस्करों, खनन माफिया, पशु तस्करों के पुलिसिया गठजोड़ के वीडियो सामने आये हैं। जिसमें हिस्से के बंटवारे को लेकर पुलिस वाले झगड़ रहे हैं। रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच के रिश्वत के रुपये बांटे जाने के वीडियो संज्ञान में आये हैं। एसपी क्राइम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी। भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

लाइन हाजिर ट्रांसफर फिर पोस्टिंग

सालों पहले ट्रांसफर होने के बावजूद दरोगा क्राइम ब्रांच में टिके हैं। निचले अफसरों से सांठगांठ कर रिलीव होने से बच जाते हैं। री-पोस्टिंग से लेकर घूम फिर कर बार-बार क्राइम ब्रांच एसओजी में अपनी पोस्टिंग कराते हैं। जिले में ऐसा कोई अपराधी नहीं है, जिससे टीम की साठगांठ ना हो।

ये भी पढ़ें..दारोगा जी ने प्रेमिका से थाने में की शादी, एसपी साहब ने दिया आशिर्वाद..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Bareilly policeearns one to two lakh rupees every month.hindi newsNews in Hindipolice bribepolice bribe videoUP's Bareilly Crime BranchVideo of bribe money sharing viralvideo of bribe splitting viralघूस के पैसे बंटवारे का वीडियाे वायरलपुलिस के घूस लेने का वीडियाेपुलिस रिश्वतबरेली पुलिसयूपी के बरेली क्राइम ब्रांचरिश्वत के बंटवारे का वीडियो वायरलहर महीने एक से दो लाख रुपये तक कमाते हैं दरोगा सिपाही
Comments (0)
Add Comment