युवा क्रिकेटर ने की खुदकुशी, चौकाने वाली वजह आई सामने…

21 साल के सोजिब बांग्लादेश के राजशशि शहर के निवासी थे. वो साल 2018 में अपने देश की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे

क्रिकेट की दुनिया में एक बुरी खबर सामने आ रही है. युवा बांग्लादेशी क्रिकेटर मोहम्मद सोजिब ने शव बीते शनिवार 14 नवंबर को उनकी घर पर मिला. खबरों के मुताबिक उन्होंने खुशकुशी कर ली. 21 साल के सोजिब बांग्लादेश के राजशशि शहर के निवासी थे.

वो साल 2018 में अपने देश की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, जिसकी कप्तानी सैफ हसन ने की थी. हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.

ये भी पढ़ें..भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके है मोहम्मद सोजिब

अबु ईनाम मोहम्मद ने कहा, ‘क्रिकेटर सोजिब साल 2018 बैच का हिस्सा थे जिसमें सैफ और आफिफ हुसैन शामिल थे. वर्ल्ड कप में वो स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर रहे. उन्होंने एशिया कप में श्रीलंका के खिलाउ मैच खेला. अब ये सुनकर काफी दुख हो रहा है. ये कहना मुश्किल है कि वो तनाव या किसी और चीज से परेशान थे. वो पिछले कुछ सालों से रेग्युलर क्रिकेट का हिस्सा नहीं थे. ‘

सलामी बल्लेबाज और मिडियम पेस गेंदबाज थे

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर खालिद महमूद के मुताबिक सोजिए पिछले कुछ सालों में टैलेंटेड प्लेयर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘मैंने जो सुना इस पर यकीन कर पाना मुश्किल है, वो सलामी बल्लेबाज और मिडियम पेस गेंदबाज थे, जो शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब का हिस्सा थे.’

ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Abu Enam MohammadBangladeshBangladesh Cricket BoardBangladesh U-19 Cricketer committed SuicideBCBkhaled mahmudMohammad SozibRajshahiShinepukursuicideअबु ईनाम मोहम्मदखालिद महमूदखुदकुशीमोहम्मद सोजिबराजशशिशिनेपुकुर
Comments (0)
Add Comment