5 करोड़ की स्मैक के स्वाट टीम के हत्थे चढ़े 3 शातिर तस्कर, गिरफ्तार

बहराइच जिले की स्वाट व रिसिया थाने की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक चार पहिया वाहन में सवार तीन शातिर मादक पदार्थ तस्करों (smugglers) को गिरफ्तार किया है । इनके पास से अलग अलग छुपाकर रक्खी गयी पांच करोड़ रुपये कीमत की स्मैक बरामद हुई है । इन सभी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है ।

ये भी पढ़ें..डीएम व एसपी ने नाव पर बैठकर किया बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण

स्वाट प्रभारी मुकेश कुमार सिंह को गुरुवार दोपहर मे मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ मादक पदार्थ तस्कर बाराबंकी जिले से मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं वो पुलिस से बचने के लिए उसे राष्ट्रीय राजमार्ग के बजाए श्रावस्ती जिले के सोनवां थाने के इलाके से रिसिया के रास्ते भारत नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा कस्बे लेकर जाएंगे ।

गाड़ी छोड़कर भागने लगे तस्कर पुलिस ने दबोचा

सूचना मिलने के बाद मुकेश सिंह ने आलाधिकारियों को सूचना से अवगत कराने के बाद सिपाही करूणेश शुक्ला, सुनील यादव, विजय पटेल व नितिन अवस्थी को साथ लेकर रिसिया पुलिस को जानकारी देते हुए रिसिया पुलिस चौकी प्रभारी अजय तिवारी को साथ लेकर कदिया मोड़ पर घेराबंदी कर तस्करों का इंतजार करने लगे ।

कुछ समय एक चार पहिया वाहन आता दिखा। जिसमें चालक सहित तीन लोग सवार थे। पुलिस ने जब उन्हें रूकने का इशारा किया तो वाहन सवार गाड़ी छोड़ भागने लगे । लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से पांच सौ ग्राम स्मैक चार मोबाइल बरामद हुए ।

अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों (smugglers) के पास से पांच करोड़ रुपये कीमत की पांच सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई है । इनकी पहचान रूपईडीहा थाने के चकिया रोड निवासी रिजवान अली, मोहम्मद मुश्ताक उर्फ चांदसी, कमालू के रूप में हुई है । इन सभी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है ।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

arrestedBahraich newsindo nepal bordersmack smugglerswat teamVicious Smugglerगिरफ्तारबहराइच न्यूजभारत-नेपाल सीमाशातिर तस्करस्मैक तस्करस्वाट टीम
Comments (0)
Add Comment