खौफनाक: नोएडा में 5 लोगों ने खुदकुशी की, सुसाइड की वजह बेहद चौंकाने वालीं

गौतमबुद्ध नगर में हालात भयावह हो गए हैं। लोग लगातार आत्महत्याएं कर रहर हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बीते 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों ने खुदकुशी कर ली हैं।

यह भी पढ़ें-ट्यूशन के लिए निकली छात्रा की निर्मम हत्या, इलाके में दहशत

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने यह जानकारी दी है। पिछले करीब 5 महीनों के दौरान जिले में करीब 200 लोगों ने आत्महत्याएं की हैं। लोग नौकरी जाने और मानसिक तनाव के कारण आत्मघाती कदम उठा रहे हैं।

नौकरी छूटने की वजह से प्रवासी युवक ने सुसाइड किया-

अधिकारियों ने बताया कि थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले उमा शंकर महतो (30 वर्ष) ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से बिहार के छपरा का रहने वाला था। महतो के रिश्तेदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि मरने से पूर्व उमाशंकर ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने नौकरी छूटने की वजह से तनाव में होने का जिक्र किया है। 

दोस्त के यहां रहने आए व्यक्ति ने फांसी लगाई-

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य मामले में थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के निठारी गांव में अपने दोस्त के यहां रहने आए दिल्ली निवासी अविनाश सूरी ने मंगलवार को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि मृतक के दोस्त तिलक ने थाना सेक्टर-20 पुलिस को घटना की सूचना दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

युवती ने मानसिक तनाव में ख़ुदकुशी की-

उन्होंने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र के एनटीपीसी विद्युत नगर में रहने वाली प्रियंका कश्यप नामक युवती ने कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

कर्ज में दबा व्यक्ति पेड़ से झूल गया-

अधिकारियों ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के सिरसा के पास साइकिल की दुकान चलाने वाले सूरजपाल पुत्र मुंशी सिंह ने कर्ज की वजह से परेशान होकर इकोटेक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक पेड़ से लटककर बीती रात को आत्महत्या कर लिया। उन्होंने कथित तौर पर एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने इस बात पर का जिक्र किया है, कि वह बढ़ते कर्ज से काफी परेशान थे।

नाबालिग लड़की ने आत्महत्या की, वजह पता नहीं-

एक अन्य मामले में थाना बीटा-2 क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी ने बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

5 peoplecasecomssionorNoidapolicesucideyoung girl
Comments (0)
Add Comment