आगरा में विसर्जन के दौरान 14 युवक नदी में डूबे, तीन शव बरामद, रेस्क्यू जारी, CM योगी ने जताया दुख

135

Agra Durga Visarjan Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खेरागढ़ थाना क्षेत्र स्थित डूंगरवाला (Dungarwala) के पास उटंगन नदी (Utangan River) में गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। कुसियापुर गांव के करीब 14 युवक गहरे पानी में डूब गए, जिनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक युवक को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी युवकों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा छा गया। इस हादसे पर सीएम योगी गहरा दुख जताया है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ। दरअसल कुसियापुर गांव के चामुंडा माता मंदिर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए महिलाओं, पुरुषों और बच्चों सहित 45 ग्रामीण मौजूद थे। वे सभी नदी किनारे पहुंच गए। युवकों ने महिलाओं और बच्चों को किनारे पर ही छोड़ दिया और नदी में प्रतिमा विसर्जित करने के लिए उतर गए। अचानक तेज बहाव के कारण पांच युवक गहरे पानी में डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए 8 से 10 अन्य युवक नदी में कूद पड़े, लेकिन वे भी बह गए। इससे अफरा-तफरी मच गई।

Agra Durga Visarjan Accident: तीन शव बरामद

उधर, सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने बचाव अभियान शुरू कर दिया। अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं। एक अन्य घायल युवक को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बाकी युवकों की तलाश के लिए गोताखोर टीमें लगी हुई है। स्थानीय एसडीएम के अनुसार, नदी में विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, लेकिन अचानक जलस्तर बढ़ने से स्थिति और बिगड़ गई। इस बीच, शवों के इंतजार में परिजनों ने नदी किनारे सड़क जाम कर दी। हालांकि, पुलिस उन्हें शांत कराने में कामयाब रही।

Related News
1 of 76

CM Yogi ने जताया दुख

इस हादसे दुखद हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट के अनुसार, “सीएम ने आगरा जिले में हुए एक हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने भगवान राम से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।”


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...