COVID-19 की यूपी में अब मिनटों में होगी जांच

5 से 15 मिनट के अंदर आ जाएगी जांच रिपोर्ट, योगी सरकार ने दी मंजूरी

0 24

देश भर में किलर कोरोना वायरस का कहर जारी है। वहीं कोविड-19 (COVID-19) से दुनियाभर में 22 लाख से अधिक लोग संक्रमित है जबकि मौतों का आंकड़ा 150,000 के पार हो गया है। इस अच्छी खबर आ रही है कि सब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक और रिकार्ड अपने नाम करने जा रही है। जल्द ही यहां कोरोना की जांच रैपिड किट से शुरू हो जाएगी। ऐसा हुआ तो उप्र ऐसा करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।

ये भी पढ़ें..यूपी के 846 में से 506 तब्लीगी संक्रमित, 45 विदेशी जमातियों पर FIR

लार नहीं खून से होगी जांच

कोरोना वायरस के संक्रमण की पहचान ...

दरअसल कोविड-19 (COVID-19) की जांच संदिग्ध के खून से होगी लिहाजा नतीजे कुछ मिनटों में ही आ जाएंगे। अभी तक यह जांच स्वब (थूक लार) से होती है। इसके नतीजे सात-आठ घंटे में मिलते हैं। रैपिड किट से जांच में रोग का जल्दी पता लगने पर शुरुआती अवस्था में संक्रमण का इलाज प्रभावी होगा।

बता दें कि उप्र रैपिड किट बनाने वाली दो इकाईयां हैं। नोएडा की नू लाइफ और लखनऊ की वायोजेनिक्स। दोनों कोरोना के संक्रमण के पहले क्रियाशील नहीं थीं। संक्रमण के बाद सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग ने इनके प्रबंधतंत्र से लगातार बात कर इनको सक्रिय किया। नू लाइफ द्वारा तैयार किट को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वयोरोलजी-पुणे (एनआईवी) से मंजूरी मिल चुकी है।

coronavirus vaccine: कोरोना वायरस को आइसोलेट ...

आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) पहले ही रैपिड किट के प्रयोग की मंजूरी दे चुका है। ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी के किट्स जांच के लिए मौजूद होंगे। वायोजेनिक्स की किट अभी मंजूरी की प्रक्रिया में है। उत्पादन शुरू होने पर इनकी रोज की क्षमता करीब 50 हजार रैपिड किट्स तैयार करने की होगी।

Related News
1 of 1,021
योगी सरकार ने दी मंजूरी

वहीं प्रमुख सचिव एमएसएमई विभाग नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी में दो यूनिट इस पर रिसर्च कर रही थी। इन्हें मंजूरी दे दी गयी है। यह रैपिड किट इसका उत्पादन शुरू कर रहे हैं। एमएसएमई विभाग इसकी मदद कर रहा है। यूपी में बनने से काफी राहत मिलेगी। इसे अभी तक बाहर से मांगना पड़ता था। इसके दाम भी कम हो जाएंगे। प्रदेश में चिकित्सा उपकरणों के उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

पहला राज्य बनेगा यूपी

corona virus

सहगल ने बताया कि पीपीई की कई इकाइयां चल रही हैं। बड़े पैमाने पर मस्क बनाने का काम भी चल रहा है। हमारा विभाग इन इकाइयों को हर तरह का प्रोत्साहन दे रहा है। मालूम हो कि हाल ही में उप्र पूल टेस्टिंग के जरिए कोरोना (COVID-19) के संदिग्धों की जांच करने वाला पहला राज्य बना। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में रैपिड किट से कोरोना की जांच करने वाला यूपी पहला राज्य बनेगा।

ऐसे 5 मिनट में होगी जांच

केजीएमयू की माइक्रोबायलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ़ शीतल वर्मा ने बताया कि रैपिड किट से जांच का समय उसकी गुणवत्ता पर अधारित होता है। कुछ 15 मिनट और कुछ 5 मिनट में जांच कर सकती हैं। इसकी जांच में 100 से 500 के बीच में होती है। यह भी स्टैंडर्ड पर आधारित है। यह हॉट-स्पाट इलाके में लार्ज स्केल स्क्रीनिंग में काफी मदद्गार साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें..दुनियाभर में कोरोना से मृतकों की संख्या डेढ़ लाख के पार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...