बीजेपी सांसद ने ‘जवानों की शहादत’ को लेकर दिया शर्मनाक बयान
रामपुर — उत्तर प्रदेश के रामपुर से बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने देश के जवानों की शहादत को लेकर शर्मनाक बयान दिया है. सांसद महोदय ने रामपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सेना के जवान हैं तो मरेंगे ही.
दरअसल जब नेपाल सिंह से पूछा गया कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में सेना के जवान शहीद हुए हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा, “सेना में हैं तो मरेंगे ही. ऐसा कोई देश बताओ, जहां सेना के जवान नहीं मरते. अच्छा हमें कोई डिवाइस बताओ, जिससे आदमी न मरे. ऐसी चीज बताओ कि गोली काम न करे, उसे करवा दें. सेना के जवान हैं तो जान जाएगी ही.”हालांकि, बाद में सफाई देते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, ‘मैंने सेना को लेकर कोई अपमान की बात नहीं कही. मुझे दुख है, माफी मांगता हूं पर मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा.’
बता दें कि रविवार को सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी थी. इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।आतंकियों की ओर से किए गए इस हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए थे. वहीं सांसद नेपाल सिंह के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक बताया.