यूपी में नए डीजीपी की कवायद शुरू, जानिए कौन होगा ओपी सिंह का उत्तराधिकारी?
लखनऊ–उत्तर प्रदेश में नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के लिए कवायद शुरू हो गई है। वर्तमान में यूपी के डीजीपी ओमप्रकाश सिंह (ओपी सिंह) का कार्यकाल 31 जनवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक़ डीजीपी पद पर कई वरिष्ठ आईपीएस के नामों की चर्चा शुरू हो चुकी है। इनमें 1985 बैच के डीजी विजिलेंस हितेश चंद्र अवस्थी है, 1986 बैच के जवाहर लाल त्रिपाठी और सुजानवीर सिंह, 1987 बैच के आरपी सिंह के नाम की भी चर्चा है।
सरकार को समय से पहले यह नाम यूपीएससी को भेजने होंगे। इन अधिकारियों के नाम में से तय होगा कि अगला पुलिस का मुखिया कौन होगा। यूपीएससी का पैनल प्रदेश के नए डीजीपी का चयन करेगा।