वेतन की राह ताक रहे 102 व 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी, मीडिया को देख भागे कम्पनी के हेड एचआर

0 33

लखनऊ–दो महीनों से वेतन को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हजारों कर्मचारियों को एक बार फिर सेवा प्रदाता कम्पनी जीवीके ने झांसा दे दिया है।

सोमवार को दो माह की तनख्वाह को लेकर जब 108 और 102 एम्बुलेन्स के कर्मचारी धरना-प्रदर्शन करने जा रहे तब जीवीके कम्पनी के हेड एचआर आशीष शर्मा ने कर्मचारियों को आशियाना, कानपुर रोड़ स्थित जोनल पार्क में बुलाया और वित्तीय संकट का हवाला देते हुए आगामी 10 जनवरी तक इंतजार करने का कोरा आश्वासन थमा दिया। मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों को देखते ही आशीष शर्मा कैमरों से बचते हुए भाग निकले। जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108-102 के रोषित एम्बुलेन्स कर्मचारियों ने वेतन को लेकर जम कर हंगामा काटा।

Related News
1 of 443

गौरतलब है कि प्रदेश के हजारों एम्बुलेन्स कर्मचारियों ने दो माह पहले राजधानी के ईको गार्डन में नियमित वेतन को लेकर बड़ा धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद जीवीके कम्पनी ने कर्मचारियों से समझौता कर लिया था लेकिन दो माह बीतने पर भी कम्पनी नियमित वेतन का भुगतान नहीं कर रही है।

उचित कार्यवाही का त्वरित निर्देश जारी करने की मांग करते हुए प्रदेश महामंत्री बृजेश कुमार ने कहा कि बायोमेट्रिक सिस्टम तकनीकी खामी होने पर कम्पनी से समझौता हुए ओवर टाईम वेतन का भुगतान न करना। सेलरी असमय व कटौतीपूर्ण देना। एम्बुलेन्स की संख्या के अनुसार कर्मचारियों की संख्या को पूर्ण न करना जिससे कर्मचारियों द्वारा मानक समय से अधिक ड्यूटी कराना। अधिकारियों द्वारा मौखिक रूप से फर्जी केस का दबाव बनाना। एम्बुलेन्स चलने की स्थिति में न होने पर भी केस कराने का दबाव बनाना। प्रदाता कम्पनी द्वारा भर्ती के नाम पर चालक से 25 हजार रूपये व मेडिकल टेक्नीशियन से 50 हजार रूपये की डीडी वसूल करना हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...