बलरामपुरःअखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का 7 जनवरी से होगा आगाज

इस टूर्नामेंट में 14 टीमें होगी शामिल,विजेता टीम को 61 व रनर टीम को मिलेगा 41 हजार का नगद पुरस्कार

0 25

बलरामपुर — यूपी के बलरामपुर में महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का आगाज एमएलके महाविद्यालय के हाकी मैदान में 7 जनवरी से शुरू होगा। यह जानकारी देते हुए टूर्नामेंट सचिव डॉक्टर एनके सिंह ने बताया कि 7 जनवरी से 11 जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 14 टीमें प्रतिभाग करेंगी। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए 4 आयोजन सचिव बनाए गए हैं। जिनमें डॉ आर के पांडे , डॉ आलोक शुक्ला , डॉ राजीव रंजन श्रीवास्तव व डॉ मोहिउद्दीन अंसारी हैं।

उन्होंने बताया कि फील्ड की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। खेल प्रशिक्षक डीपी सिंह सहित अन्य खेल प्रेमियों का सहयोग व सुझाव कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लिया जा रहा है।हॉकी टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 61 हजार एवं द्वितीय पुरस्कार 41हजार रुपये प्रदान किया जाता है , वही प्रत्येक मैन ऑफ द मैच को ₹ 2100 नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। स्वर्गीय महाराजा बहादुर धर्मेंद्र प्रसाद सिंह की स्मृति में इस बार मैन आफ द टूर्नामेंट को दस हजार का नगद पुरस्कार देने की भी व्यवस्था की गई है।

Related News
1 of 1,118

ऐतिहासिक है महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हाकी टूर्नामेंट का आयोजन महारज सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट की स्थापना महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह ने अपने पिता महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह की स्मृति में 1938 में किया था। जमीदारी उन्मूलन के पूर्व तक टूर्नामेंट बलरामपुर राज परिवार द्वारा संचालित किया जाता रहा है।

तत्पश्चात इसके संचालन का दायित्व नगर के गणमान्य नागरिकों ने संभाली और सन 1968 तक इसका सफलतापूर्वक संचालन किया। इसके पश्चात महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह द्वारा स्थापित महारानी लाल कुंवारी स्नाकोत्तर महाविद्यालय बलरामपुर ने इसके आयोजन का दायित्व लिया। इस टूर्नामेंट में मेजर ध्यानचंद, बाबू केडी सिंह, अशोक कुमार सहित दर्जनों ओलंपिक खिलाड़ियों ने अपने खेल से गरिमा प्रदान की है वर्तमान समय में हॉकी इंडिया द्वारा इसे बी ग्रेड में उचित कृत किया गया है।

(रिपोेर्ट-सुजीत कुमार,बलरामपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...