सुसाइड नोट लिखकर टीचर ने की आत्महत्या, 3 शिक्षक समेत 4 नामजद

0 397

बहराइच की कैसरगंज पुलिस ने एक शिक्षक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में तीन शिक्षको व एक शिक्षक पति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें..DM ने कहा मारो, SP ने छाती पर बूट रख कर मारा- विधायक ने हाँफते हुए सुनाई आपबीती…

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज कुमार चौबे जो प्राथमिक विद्यालय दूसरा पारा विकासखंड जरवल में प्रधानाध्यापक थे तथा वे कैसरगंज मे ऐनी रोड स्थित जाफर मंजिल में अपनी शिक्षिका पत्नी आकांक्षा मिश्रा सहायक अध्यापक गौर के साथ रहते थे। मंगलवार को उन्होंने अपने विद्यालय दूसरा पारा पहुंचकर एक सुसाइड नोट लिखा तथा शिक्षक ग्रुप में अन्य ग्रुपों में भेज दिया।

सुसाइट नोट में अभद्रता का आरोप

सुसाइट नोट में उन्होंने उसी बिल्डिंग मे साथ रहने तीन अध्यापको व एक अध्यापक पति के ऊपर अपनी पत्नी पर छींटाकशी करने मजाक तथा अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

सोसाइट नोट कर पढ़ कर कुछ शिक्षक व उनके विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षकों ने उन्हें तत्काल सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ले जाया गया।

मृतक शिक्षक की पत्नी दी तहरीर

जहां बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके मौत का समाचार मिलते ही हडकंप मच गया। पुलिस ने मृतक शिक्षक की पत्नी आकांक्षा मिश्रा कि नामजद तहरीर पर कैसरगंज पुलिस ने नीरज कुमार सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय ठगपुरवा थाना कैसरगंज ,अनिल कुमार सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय 11 सौ रेती थाना कैसरगंज,

Related News
1 of 985

चार लोगों पर मुकदमा दर्ज…

मोहम्मद आरिफ सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय अन्भापुर थाना कैसरगंज,नारायण सेवक गुप्ता जिनकी पत्नी प्राथमिक विद्यालय ऐनी हतिन्सी में सहायक अध्यापक है के विरुद्ध धारा 306, 294, व 504 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई शुरू कर दी है।

​प्रभारी निरीक्षक समर सिंह ने बताया कि मृतक शिक्षक की पत्नी आकांक्षा मिश्रा की नामजद तहरीर पर चारों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

ये भी पढ़ें..अपनी विदाई में इतना रोई दुल्हन कि आ गया हार्ट अटैक, हुई मौत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...