कुएं में एक परिवार के तीन बच्चों के शव मिलने से मचा कोहराम

साइकिल पर सवार होकर खेल रहे तीन बच्चों की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी

0 173

साइकिल पर सवार होकर खेल रहे तीन बच्चों की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी. एक साथ एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से इलाके में मातम फैल गया.शव को कुएं से निकालने के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है.हालांकि इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मिल कर उस कुएं को मिटटी से पाट दिया.

ये भी पढ़ें..यूपी में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियों पर लगी रोक…

कुएं में गिरने से हुई बच्चों की मौत

बच्चों

मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पूरा बदलही का है. बताया जा रहा है कि कल शाम को इसी गांव निवासी तीन बच्चे दीपांशु उम्र 9 वर्ष , प्रांजल 12 वर्ष और ननिहाल में आया गौरव 8 वर्ष एक साइकिल पर सवार हो कर खेल रहे थे कि अचानक अनियंत्रित हो कर गांव के बाहर कुएं में गिर गए. जिससे तीनो मासूमों की कुंए में डूबकर मौत हो गयी.

कुंए से शव मिलने से मचा कोहराम

Related News
1 of 869

काफी देर तक जब बच्चे घर नही लौटे तो परिजनों ने खोज बीन शुरू किया.बच्चे के पिता प्रमोद कुमार ने कुँए के पास तीन बासुरी देखी बासुरी देखने के बाद उसे शक हुआ तो कुँए में देखा तो तीनों बच्चे कुँए में गिरे थे.

देर रात कुंए में तीनों शव बरामद हुआ. शव मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया.बिना पुलिस को सूचना दिए परिजनों ने तीनो शवों का अंतिम संस्कार कर दिया.

बता दें कि विनोद और प्रमोद सगे भाई हैं. विनोद ने बड़े बेटे दीपांशु तो प्रमोद ने प्रांजल को हमेशा के लिए खो दिया. वहीं गौरव ननिहाल में आया था, जो विनोद की बहन रीता का बड़ा बेटा था.रीता की आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र स्थित मयनदीपुर गांव में शादी हुई है.

ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...