कांग्रेस ने लॉकडाउन के समर्थन के साथ दागे ये सवाल

0 16

दिल्ली– कांग्रेस (Congress) पार्टी ने केंद्र सरकार के द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन तो किया है, लेकिन साथ ही कई सवाल भी पूछे हैं।

यह भी पढ़ें-Corona Virus के मरीज का पता लगाने के लिए WHO ने इस टेस्ट को बताया अहम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में लोगों से सात अपील की, लेकिन कांग्रेस (Congress) ने अब पीएम पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि देश लॉकडाउन का समर्थन करता है, लेकिन सरकार सिर्फ देशवासियों को जिम्मेदारी का अहसास ना दिलाए, बल्कि अपनी जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करे.

इसी के साथ कांग्रेस (Congress) पार्टी ने केंद्र सरकार से 7 सवाल पूछे हैं, जिन पर जवाब मांगा गया है-

1. कोरोना की रोकथाम का एक मात्र रास्ता है- टेस्टिंग. 1 फरवरी से 13 अप्रैल, 2020 तक, यानी 72 दिनों में देश में केवल 2,17,554 कोरोना टेस्ट हुए. औसत 3,021 टेस्ट प्रतिदिन है, टेस्ट कई गुना बढ़ाने की क्या योजना है?

2. कोरोना के खिलाफ अग्रिम पंक्ति के योद्धा डॉक्टर-नर्स-स्वास्थ्यकर्मी-पुलिसकर्मी-सफ़ाई कर्मी हैं. इनके लिए अब तक एन-95 मास्क और पीपीई की ज़बरदस्त कमी है. इस मसले पर आपकी चुप्पी क्यों? यह सुरक्षा कवच कब उपलब्ध होगा?

Related News
1 of 612

3. पलायन कर चुके करोड़ों-मजदूर आज रोजगार-रोटी के संकट से जूझ रहे हैं. इस संवेदनशील व मानवीय मसले पर आपका एक्शन प्लान क्या है?

4. लाखों एकड़ गेहूं-रबी की फसलें कटाई के लिए तैयार हैं, लेकिन इंतजाम क्यों नहीं हैं? समय पर कटाई और MSP पर फसल ख़रीद सुनिश्चित करने को लेकर आप चुप क्यों हैं? देश का अन्नदाता और खेती आपकी प्राथमिकता सूची से बाहर क्यों है?

5. कोरोना से पहले ही देश का युवा अभूतपूर्व बेरोजगारी से जूझ रहा था. अब बेरोज़गारी-छंटनी-नौकरियां जाने की दर विकराल रूप ले रही है. आपकी ‘कोविड-19 इकनॉमिक रिकवरी टास्क फ़ोर्स’ कहां गायब है? करोड़ों युवा कहां जाएं?

6. देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़- दुकानदार, लघु और मध्यम उद्योग- आज चौपट होने की कगार पर हैं. खेती के बाद सबसे अधिक रोज़गार इन्हीं क्षेत्रों में है. इन्हें वापस पटरी पर लाने व आर्थिक मदद के बारे आपकी क्या एक्शन प्लान है?

7. पूरी दुनिया ने कोरोना से पैदा हुए आर्थिक संकट से पार पाने हेतु करोड़ों-अरबों रुपये के आर्थिक पैकेज लागू किए. इस सूची में आपकी सरकार आख़िरी पायदान पर क्यों खड़ी है? नीयत और नीति की ये कमी देश को भारी पड़ रही है.

(Congress) नेता मनीष तिवारी ने भी इस मसले पर कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले का हम समर्थन करते हैं. लेकिन इसके साथ-साथ कुछ और भी बातें थी, जिनके बारे में प्रधानमंत्री जी से ये मुल्क अपेक्षा करता था. मनीष तिवारी ने सरकार से सवाल किया कि जिन लोगों को अभी क्वारनटीन में रखा गया है, उनकी समयसीमा खत्म हो रही तो उन्हें वापस घर पहुंचाने की क्या सुविधा है. उनमें से जो लोग पॉजिटिव नहीं हैं, उन्हें स्क्रीनिंग करवा कर कैसे घर भेजा जाएगा.

मनीष तिवारी ने इसके अलावा सरकार से टेस्टिंग की सुविधा को बढ़ाने, किसानों को राहत पहुंचाने और मजदूरों को आर्थिक मदद देने की बात कही.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...