लखनऊः प्रतिदिन 5500 लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है ये संस्था
'राम रोटी' के नाम से जरूरतमंदों तक पहुंच रही है मदद , SDM सरोजनी नगर की मौजूदगी में संस्था ने किया राशन वितरण
लखनऊः राजधानी लखनऊ में काम कर रही संस्थाओं (organization) में से नलवा सेवा संस्थान और डोनेट अ कॉइन वेलफेयर सोसाइटी लॉकडाउन के बाद से ही दैनिक मजदूरी करने वाले कामगारों और मजदूरों को दो वक्त की रोटी मुहैया करा रही है।
संस्थाओं (organization) ने सरोजनी नगर तहसील के अशरफ़ नगर के बंगाली खेड़ा , माती के निकट गांधी नगर और सौशिन खेड़ा गाँव गोद लिया है । ये सभी गाँव एससी एसटी में सबसे कमजोर सपेरों के हैं जो साँप दिखाकर अपने व अपने परिवारों का पेट भरते हैं लेकिन लॉक डाउन के चलते उनके सामने एक वक्त की रोटी का इंतज़ाम करना भी मुश्किल हो गया था और परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया था ।
ये भी पढ़ें.. यूपी में 14 अप्रैल के बाद खुल सकता है Lockdown !
संस्थाओं ने तीन गांवों को लिया है गोद
ऐसे में संस्थाओं ने इन तीनो गांव को न केवल गोद लिया बल्कि यहाँ रहने वालों को दो वक्त के राशन की भी पूर्ण व्यवस्था की है । इन तीनों ही गांव में संस्थाओं ने आटा , चावल , दाल ,नमक , आलू रिफाइंड लोगों को बांटा इसके अलावा मास्क दस्ताने व साबुन भी बांटे।
इस राशन वितरण में एसडीएम सरोजनी नगर श्री प्रफुल्ल त्रिपाठी ने राशन वितरण में हिस्सा लिया और संस्थाओं के काम की भी भूरी भूरी प्रशंसा की यही नहीं उन्होंने मौके पर गाँव वालों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और गाँव मे ही खुद को लॉक डाउन होने का आग्रह किया और कोरोना के खतरे में सामाजिक दूरी के महत्व को भी बताया।
प्रतिदिन 5500 लोगो को भोजन
यहाँ नलवा सेवा संस्थान के अध्यक्ष अंशुमान दुबे ने बताया कि इस वक़्त तीन गांवों को गोद लेने जे अलावा सरोजनी नगर के विभिन्न हिस्सों में वो और उनके साथी प्रतिदिन 5500 लोगो को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं और खुद की बचत और दोस्तों से मिली आर्थिक मदद से वो इस सेवा को जारी रखे हुए हैं और लॉक डाउन तक स्थानीय प्रशासन की मदद करते हुए उनकी सेवा लगातार चलती रहेगी।
राम रोटी का दिया नाम
इस सेवा को उन्होंने राम रोटी का नाम दिया है और इसमें डोनेट अ कॉइन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आदित्य सिंह राठौर सहित रोहित नितिन सैनी , वीरेंद्र सिंह , अनामिका सिंह , विशेष सिंह , संजय बनर्जी , स्वप्निल सिंह शामिल हैं , विकास शुक्ला आदि मुख्य रूप से शामिल रहे हैं ।
ये भी पढ़ें..व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों की उतारी आरती
(रिपोर्ट- अंशुमान दुबे, लखनऊ)