UP PCS Transfer : यूपी में 18 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर, रौशनी यादव बनीं ADM लखनऊ

132

UP PCS Transfer : उत्तर प्रदेश में तबादलों को दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एक बार फिर योगी सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 18 प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) अफसरों के तबादला कर डाला। इसमें अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी और कई जिलों के विशेष पदों पर कार्यरत अफसरों के नाम शामिल हैं। रोशनी यादव को उप जिला मजिस्ट्रेट ललितपुर से अपर जिलाधिकारी न्यायिक (ADM) लखनऊ बनाया गया है।

UP PCS Transfer : इन PCS अधिकारियों का हुआ तबादला

तबादले की सूची के मुताबिक, राजीव कुमार राय को अपर नगर आयुक्‍त नगर निगम वाराणसी से उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ, शुभी काकन को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) लखनऊ से उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ साथ ही अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद में तैनात गंभीर सिंह को अपर जिलाधिकारी आजमगढ़ में नवीन तैनाती मिली है। अम्बरीश कुमार बिंद को अपर नगर आयुक्‍त नगर निगम प्रयागराज से नगर मजिस्‍ट्रेट बरेली जबि हनुमान प्रसाद को अपर जिलाधिकारी (न्‍यायिक) लखनऊ से ADM रामपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं राजीव कुमार शुक्‍ला को नगर मजिस्‍ट्रेट बरेली से अपर नगर आयुक्‍त नगर निगम प्रयागराज, सुभाष सिंह को अपर जिलाधिकारी (न्‍यायिक) बागपत से अपर नगर आयुक्‍त नगर निगम वाराणसी, हेम सिंह को अपर जिलाधिकारी रामपुर से सचिव विकास प्राधिकरण अयोध्‍या, राजेश कुमार गुप्‍ता को अपर जिलाधिकारी ब‍लिया से अपर जिलाधिकारी लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related News
1 of 1,095

इसी तरह सत्‍येंद्र सिंह को सचिव विकास प्राधिकरण अयोध्‍या से अपर जिलाधिकारी शामली, वंदिता श्रीवास्‍तव द्वितीय को सचिव विकास प्राधिकरण बरेली, विनय कुमार सिंह द्वितीय को अपर जिलाधिकारी प्रयागराज से अपर जिलाधिकारी गाजियाबाद, योगेंद्र कुमार को सचिव विकास प्राधिकरण बरेली से उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ बनाया गया है।

इसके अलावा पंकज कुमार श्रीवास्‍तव को अपर नगर आयुक्‍त नगर निगम लखनऊ से अपर जिलाधिकारी बागपत, राजित राम गुप्‍ता को उपजिलाधिकारी रायबरेली से अपर जिलाधिकारी बलिया, स्वप्निल कुमार यादव को उपजिलाधिकारी शामली से अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति और रोशनी यादव को उपजिलाधिकारी ललितपुर से अपर जिलाधिकारी न्यायिक लखनऊ और नम्रता सिंह को उपजिलाधिकारी उन्‍नाव से अपर नगर आयुक्‍त नगर निगम लखनऊ बनाया गया है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...