अंतरिक्ष में भारत की ‘उपग्रहों की सेंचुरी’ से चिढ़ा पड़ोसी देश ‘पाक’
न्यूज़ डेस्क– इसरो ने शुक्रवार को सबसे लंबे मिशनों में से एक मिशन में बड़ा रेकॉर्ड कायम करते हुए सफलतापूर्वक 100वां उपग्रह लॉन्च किया। लेकिन रेकॉर्ड बनने से एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने इसको लेकर आपत्ति जताई थी।
पाकिस्तान के मुताबिक सैटलाइट भले ही असैन्य उपयोग के लिए लॉन्च किया गया है लेकिन सेना भी इसका इस्तेमाल कर सकती है। पाकिस्तान ने कहा है कि इस दोहरी प्रकृति वाले सैटलाइट के लॉन्च होने से क्षेत्रीय और सामरिक स्थिरत पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
पढ़ें :- अंतरिक्ष में भारत ने उपग्रहों की सेंचुरी लगा रचा कीर्तिमान…
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैसल ने एक मीडिया ब्रीफिंग में भारत की अंतरिक्ष में सफलता पर अपनी चिंताओं को सामने रखा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि इन उपग्रहों का इस्तेमाल नागरिक उद्देश्यों के साथ-साथ सैन्य उद्देश्यों के लिए भी किया जा सकता है और इसलिए इससे क्षेत्र में सैन्य क्षमताएं अस्थिर हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि सभी देशों को शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल का हक है, पर यह इस तरह का नहीं होना चाहिए कि इससे क्षेत्र में किसी तरह की रणनीतिक अस्थिरता आए और इसका नकारात्मक असर हो। पाकिस्तान ने भारत द्वारा इन उपग्रहों के प्रक्षेपण को ‘दोहरी नीति’ करार देते हुए कहा कि इन उपग्रहों का इस्तेमाल नागरिक उद्देश्यों के साथ-साथ सैन्य उद्देश्यों के लिए भी किया जा सकता है और इसका क्षेत्र में नकारात्मक असर होगा। उसने जोर देकर कहा है कि इनका इस्तेमाल सैन्य क्षमताओं के लिए न किया जाए।