राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जनता को दी सौगात, तीसरे कृषि रोडमैप का किया उद्घाटन

0 22

पटना– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पटना के दौरे पर बिहार की जनता को तीसरा कृषि रोडमैप सौंप दिया है। तीसरे कृषि रोडमैप का उद्घाटन किसानों के लिए बहुत बड़ी सौगात माना जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित राज्य के कई मंत्री उपस्थित रहे।

Related News
1 of 1,061

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति को धन्यवाद करते हुए कहा कि बिहार के राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद जी ने राष्ट्रपति पद को सुशोभित किया है। उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप से जमीन के विवाद में कमी आएगी और किसानों को बहुत फायदा मिलेगा। बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राष्ट्रपति का स्वागत किया और कहा कि बिहार प्राकृतिक संसाधनों के चलते एक धनी राज्य है। कृषि के क्षेत्र में बिहार ने विकास किया है और किसानों के लिए यह कृषि रोडमैप तैयार किया गया है। बिहार के कृषिमंत्री प्रेमकुमार ने राष्ट्रपति के स्वागत में कहा कि बिहार एक कृषि प्रधान प्रदेश है और आज का दिन बिहार के लिए खास है। रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनने के बाद वायुसेना के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मख्यमंत्री सुशील मोदी के अतिरिक्त अन्य मंत्रियों ने फूल भेंट कर राष्ट्रपति का स्वागत किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बापू सभागार पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वह कृषि से संबंधित अन्य कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वह राजभवन के सामने देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा स्थल जाएंगे और माल्यार्पण करेंगे। वहां से गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर के पास लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...