PM Modi ने काशी को दी 3884 रुपये की सौगात, बोले- सत्ता हथियाने के लिए खेलते हैं कुछ लोग

115

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। वह बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने 3884.18 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। साथ ही तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए।

हमारा मंत्र सबका साथ-सबका विकास

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जैसे महापुरुषों की प्रेरणा के कारण ही देश की सेवा का हमारा मंत्र सबका साथ-सबका विकास रहा है। हम देश के लिए उस विचार के साथ काम करते हैं, जिसकी एक समर्पित भावना है- सबका साथ सबका विकास। जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन-रात खेल खेलते हैं, उनका सिद्धांत है- परिवार का साथ-परिवार का विकास।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बनारस के विकास को नई गति मिली है। काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को सहेजा है और भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में मजबूत कदम उठाए हैं। आज काशी न केवल प्राचीन है, बल्कि प्रगतिशील भी है। पीएम मोदी ने कहा कि आज सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले ने जीवन भर नारी शक्ति के कल्याण, उनके आत्मविश्वास और सामाजिक कल्याण के लिए काम किया। आज हम उनके विचारों, उनके संकल्पों, महिला सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं, उन्हें नई ऊर्जा दे रहे हैं।

PM Modi Varanasi Visit: विपक्ष पर साधा निशाना

Related News
1 of 1,392

इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन-रात खेल खेलते हैं, उनका सिद्धांत है, परिवार का साथ-परिवार का विकास। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वांचल के कई हिस्सों से जुड़ी ढेरों परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है। कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाली कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं, हर गांव, हर घर तक नल का जल पहुंचाने का अभियान, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार और हर क्षेत्र, हर परिवार, हर युवा को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प।

PM Modi Varanasi Visit: देश के करोड़ों किसानों की यह सफलता

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सफलता देश के करोड़ों किसानों की है, देश के पशुपालक भाइयों की है। ये सफलता एक दिन में नहीं मिली है, पिछले 10 साल से हम देश के पूरे डेयरी सेक्टर को मिशन मोड में आगे बढ़ा रहे हैं। हम ये भी जानते हैं कि 10-11 साल पहले पूरे पूर्वांचल में इलाज को लेकर क्या दिक्कतें थीं। आज स्थिति अलग है, मेरी काशी अब स्वास्थ्य की राजधानी भी बन रही है। आज दिल्ली-मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल आपके घर के पास आ गए हैं। ये विकास है, जहां सुविधाएं लोगों के पास आती हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...