नागपुर हादसे में बिहार के 6 मजदूरों की मौत, CM नीतीश ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान

216

Nagpur Factory Accident: महाराष्ट्र के नागपुर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के बुटीबोरी में महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MIDC) इलाके में एक सोलर पैनल बनाने वाली फैक्ट्री में पानी की टंकी फटने से बिहार के छह मजदूरों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। इस हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि वे मृतक मजदूरों के शोक संतप्त परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति दें।

Nagpur Factory Accident: सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख

इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के मृतक मजदूरों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये मुआवज़ा देने की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को बिहार के घायल मजदूरों के उचित इलाज को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। सीएम ने दिल्ली में बिहार के रेजिडेंट कमिश्नर को भी स्थिति का जायजा लेने और घायलों के उचित इलाज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने, हर संभव सहायता प्रदान करने और मृतक मजदूरों के शवों को उनके पैतृक गांवों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

पानी की टंकी फटने से हुआ बड़ा हादसा

Related News
1 of 124

गौरतलब है कि शुक्रवार को नागपुर में एक दुखद हादसा हुआ। पानी की टंकी अचानक फटने से छह मजदूरों की मौत हो गई। वे सभी बिहार के रहने वाले थे। इस हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना बुटीबोरी पुलिस स्टेशन के तहत नवीन MIDC इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण जिलों के अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे। घायल मजदूरों में से कुछ बिहार के भी हैं। शुरुआती तौर पर हादसे का कारण रखरखाव में कमी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...