Monsoon Session: देश की सुरक्षा पर अखिलेश यादव ने जताई चिंता, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

117

Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र हंगामेदार चल रहा है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकसभा में देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने सरकार को चीन और पाकिस्तान के खतरे को लेकर चेताया। सपा मुखिया ने कहा कि पाकिस्तान से आतंकवाद आ रहा है, लेकिन इसके पीछे सबसे बड़ा खतरा चीन है। उनका कहना था कि चीन न सिर्फ भारत की सीमाओं को चुनौती दे रहा है, बल्कि हमारे बाजारों में भी घुसपैठ कर रहा है, जिससे हमें भविष्य में गंभीर संकट का सामना करना पड़ सकता है।

अखिलेश ने चीन को बताया राक्षस

चीन के साथ व्यापार संबंधों को 10-15 साल के लिए कम करने की सलाह
अखिलेश यादव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान चीन को लेकर सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत को चीन के साथ व्यापार संबंधों को 10-15 साल के लिए कम करना चाहिए, ताकि हम आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चीन से हमारा कारोबार जारी रहा तो हम भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पाएंगे।

“चीन राक्षस की तरह हमारे बाजार और हमारी जमीन दोनों पर नजरें गड़ाए हुए है।” सपा प्रमुख ने यह भी सवाल उठाया कि क्या भारत सरकार चीन के साथ सीमा पर लड़ाई को ध्यान में रखते हुए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रही है। तो क्या भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बलों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि हमारी सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित रह सकें।

Related News
1 of 735

अखिलेश ने कर डाली ये मांग

अखिलेश ने सरकार से यह मांग भी की कि देश के रक्षा बजट को बढ़ाकर जीडीपी का कम से कम 3 प्रतिशत किया जाए, ताकि हमारी सैन्य तैयारियों को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मामले में ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए, खासकर तब जब हमारी सीमाओं पर चीन की सैन्य गतिविधियाँ बढ़ी हैं। सपा अध्यक्ष ने सदन में ‘ऑपरेशन महादेव’ और ‘अग्निवीर योजना’ को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने ‘अग्निवीर’ योजना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब देश की सुरक्षा और जवानों की स्थिति पर इतनी महत्वपूर्ण बहस हो रही है, तो सरकार को इस योजना को वापस लेने पर विचार करना चाहिए। अखिलेश यादव की इन टिप्पणियों ने सरकार को चौकस किया है और देश की सुरक्षा पर हो रही चर्चा को और गंभीर बना दिया है।



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...