Anant Singh Arrest: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मोकामा RJD नेता दुलारचंद यादव हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ़्तार कर लिया है। शनिवार देर रात पटना एसएसपी करीब 150 पुलिसर्मियों की टीम के साथ बाढ़ के कारगिल मार्केट पहुंचे, जहां उन्होंने बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ़्तार कर लिया। इससे पहले सूचना थी कि अनंत सिंह सरेंडर कर सकते हैं। उससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
Dularchand Murder: CID को मिले कई अहम सुराग
बता दें कि मोकामा विधानसभा में जनसुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी का समर्थन करने वाले दुलारचंद यादव की हत्या के बाद अब तक 80 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। इनमें जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम का नाम शामिल हैं। दरअसल बिहार पुलिस की अपराध जांच शाखा (CID) ने मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड की जांच कर रही है। इस हत्याकांड की जांच खुद CID के डीआईजी जयंत कांत कर रहे हैं, वह खुद घटनास्थल का दौरा किया था। सीआईडी अधिकारियों ने एफएसएल टीम के साथ मिलकर पूरे इलाके की गहन तलाशी ली।
सूत्रों की माने तो CID के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। जांचकर्ताओं ने घटना में शामिल क्षतिग्रस्त वाहनों का भी निरीक्षण किया। इन वाहनों से फोरेंसिक नमूने एकत्र किए गए हैं। मोकामा ताल में घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान, जांचकर्ताओं को रेलवे पटरियों पर आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले पत्थर बरामद हुए। अधिकारियों ने कहा कि मोकामा ताल में ऐसे पत्थर प्राकृतिक रूप से नहीं पाए जाते, जिससे किसी संभावित गड़बड़ी का सवाल उठता है। नमूने प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं।
Dularchand Murder: पोस्टमॉर्टम में चौंकाने वाला खुलासा
शुरुआती दावों से पता चलता है कि दुलारचंद यादव की गोली लगने से मौत हुई थी। उनके पैर में भी गोली लगी थी, लेकिन यह मौत का कारण नहीं था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला गया कि घातक चोट उनके सीने में किसी वाहन की टक्कर लगने से लगी थी, जिससे कई फ्रैक्चर हुए और एक फेफड़ा फट गया। बाढ़ में एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तीन डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा लगभग दो घंटे तक पोस्टमार्टम किया गया।
Anant Singh की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों में आक्रोश
उधर अनंत सिंह के समर्थक उनकी गिरफ्तारी के बाद गुस्से में हैं। उनका कहना है कि अनंत सिंह को इसलिए फंसाया जा रहा है क्योंकि वह जीत रहे हैं। इस बीच, मृतक दुलारचंद यादव का परिवार अनंत सिंह को फांसी देने की मांग कर रहा है। इस बीच, पुलिस ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी है। जगह-जगह अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
दरअसल दुलारचंद यादव हत्याकांड में जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार और बाहुबली अनंत सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक दुलारचंद यादव के पोते की अर्जी के आधार पर अनंत सिंह, उनके दो भतीजों रणवीर सिंह, करमवीर सिंह, करीबी सहयोगी छोटन सिंह और कंजय सिंह तथा कई अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)