जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: टायर फटने से अनियंत्रित हुई बस ने कार को मारी टकराई, 8 की माैत
Jaipur Road Accident: राजस्थान के जयपुर के दूदू इलाके में गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में छह लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब दोपहर करीब 3:45 बजे जयपुर-अजमेर हाईवे पर मोखमपुरा के पास राजस्थान रोडवेज की बस टायर फटने से अनियंत्रित होकर एक ईको कार से टकरा गई।
कार सवार सभी 8 लोगों की मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार किसी को भी नहीं बचाया जा सका।
बताया रहा कि रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी, जबकि ईको कार अजमेर से जयपुर आ रही थी। इस दौरान मोखमपुरा के पास बस का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ से आ रही कार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसमें सवार सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Jaipur Road Accident: महाकुंभ जा रहे थे सभी
जयपुर ग्रामीण एसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान दिनेश कुमार पुत्र मदनलाल रेगर, बबलू मेवाड़ा पुत्र मदन मेवाड़ा, किशन पुत्र जानकीलाल, रविकांत पुत्र मदनलाल, बाबू रेगर पुत्र मदनलाल, नारायण निवासी बड़लियास (भीलवाड़ा) और प्रमोद सुथार पुत्र मूलचंद निवासी मुकुंदपुरिया (भीलवाड़ा) के रूप में हुई है। एक शव की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार सभी मृतक भीलवाड़ा जिले के कोटडी क्षेत्र के रहने वाले थे और महाकुंभ के लिए प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बस की तेज रफ्तार और टायर फटना हादसे का मुख्य कारण बताया है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)